मां-बाप अपने बच्चों को बेहतर और अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं. अभिभावकों की चाहत होती है की उनके बच्चे स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल कूद और सिंगिंग, डांसिंग जैसी अन्य कलाएं सीखें. लेकिन अगर आपको कहा जाए की आपके बच्चे को स्कूल में गोली चलाने के ट्रेनिंग दी जाएगी तो आप क्या कहेंगे?
दरअसल बिहार के समस्तीपुर में काशीपुर स्थित केई इंटर कॉलेज में एक युवक गोली चलाने का ट्रेनिंग ले रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के सामने आते ही प्रसाशन के भी कान खड़े हो गए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी पुलिस द्वारा इस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की यहां स्कूल में शिक्षा नहीं बल्कि फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनर भी उपलब्ध है जिसकी बैकग्राउंड से आवाज आ रही है. ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग की भी तेज आवाज सुनी जा सकती है.
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो में गोली चला रहे युवक की तलाश में जुट गई है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है की ट्रेनिंग ले रहा युवक किसी चीज पर निशाना लगाते हुए गोली चला रहा है.
Also Read: श्रावणी मेला 2022 की तैयारी पूरी, सुल्तानगंज में नवनिर्मित नमामि गंगे घाट पर होगा उद्घाटन कार्यक्रम
वहीं ट्रेनिंग दे रहा युवक फायरिंग का वीडियो बना रहा है. जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है.