20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में ग्रामीणों की अनोखी पहल, शराब पीने और बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए बैठक, थानेदार से मिले

मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बैठक हुई.शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें युवक और महिलाएं भी शामिल हुई. इसमें शराब के खिलाफ कदम उठाने का फैसला लिया गया.

मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए महिलाओं के साथ अब ग्रामीण युवक भी आगे आ रहे हैं. जागरूक युवा अपने गांव, मोहल्ले व पंचायतों में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने का संकल्प लिया है. प्रखंड के अजगरी पंचायत के मठवा टोला वार्ड नं 05 व वार्ड नं 06 माई स्थान के प्रांगण में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई.

बैठक में उक्त दोनों वार्ड में शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने को लेकर विस्तार रूप से चर्चा हुई. बैठक में महिलाएं भी शामिल थीं. जिसमें सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आज से वार्ड नं 05 व 06 में शराब की बिक्री नहीं होगी.

बैठक में बंजरिया थाना के एएसआई नरेंद्र कुमार, मुखिया पति दीपक सिंह, सरपंच पति सुनील चौधरी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह] राजू प्रसाद, राजीव रंजन टिंकू, मनोज चौधरी, शंभूनाथ चौधरी, ओमप्रकाश साह, श्यामकांत सिंह, सरेश साह, रंजू देवी, योगेंद्र राउत, कृष्णा चौधरी, विनोद राम, राजाराम राम, कामेश्वर राम, रंजू देवी, तिलक राम, धरीक्षण राम, पुनिता कुमारी, रीना देवी, गायत्री देवी, पूनम देवी, खुशबू देवी, मीना देवी, सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे. बैठक के बाद ग्रामीण लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन बंजरिया थानाध्यक्ष संजय चौधरी से मुलाकात कर सौपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें