23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar STET 2024 Dummy Admit Card Released: बिहार एसटीईटी के डमी एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें चेक

Bihar STET 2024 Dummy Admit Card Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12 जनवरी को बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार बिहार एसटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com के माध्यम से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar STET 2024 Dummy Admit Card Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज, 12 जनवरी को बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: CBSE CTET 2024 Exam City Slip Out: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा सिटी स्लिप रिलीज, ऐसे करें चेक

Bihar STET 2024 Dummy Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

बीएसएसटीईटी दूसरा डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं.

मेनपेज पर लॉगइन करें.

उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है “बीएसएसटीईटी दूसरा डमी एडमिट कार्ड”.

बीएसएसटीईटी 2023 दूसरा डमी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

आगे के संदर्भ के लिए बीएसएसटीईटी 2023 दूसरे डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

Bihar STET 2024 Dummy Admit Card: एग्जाम पैटर्न

बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी. पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी कुल 150 प्रश्न होंगे. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें