सीतामढ़ी : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर ने शनिवार की सुबह सिर में गोली मार कर खुदकशी कर ली. मृत सब इंस्पेक्टर की पहचान 51 वर्ष उमेश चंद्र भडुल्ला के रूप में की गयी है. वह यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लाजपत नगर का रहनेवाला बताया जा रहा है. बैरगनिया में तैनाती थी.
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग चार बजे ड्यूटी जाने के क्रम में खुद को पिस्टल से गोली मार ली. लहूलुहान अवस्था में जवान को इलाज के लिए नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष पीआर सक्सेना समेत एसएसबी के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं.
बताया जा रहा है कि उक्त सब इंस्पेक्टर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. हालांकि, सहायक कमांडेंट अनुराग ने बताया कि जानकारी के बाद ही कुछ बताना संभव होगा. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है.