Bihar के इन Hill Station की बात है निराली, इन्हें जरूर करें एक्सप्लोर

Hill Stations In Bihar:जब पहाड़ों या हिल स्टेशनों के मामले में भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बसे राज्य बिहार में भी खूबसूरत हिल स्टेशन हैं.बिहार अपने बुद्ध और जैन मंदिरों, वहां की ऐतिहासिक इमारतों और कई चीजों से जुड़ा हुआ है.

By Shaurya Punj | September 14, 2023 5:46 PM
undefined
Bihar के इन hill station की बात है निराली, इन्हें जरूर करें एक्सप्लोर 5

​रामशिला पहाड़ी

रामशिला पहाड़ी गया के विष्णुपद मंदिरों से लगभग कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. ये जगह अपने अनोखे मंदिरों की उपस्थिति के साथ बिहार के टॉप हिल स्टेशनों में से एक है. कुदरत से सजी इस पहाड़ी का असली महत्व वो लोग जानते हैं, जो हर वीकेंड ऐसी पहाड़ियों पर उछल कूद करते हुए ऊपर चोटी तक चढ़ जाते हैं और फिर मस्ती करते हुए नीचे उतर आते हैं.

Bihar के इन hill station की बात है निराली, इन्हें जरूर करें एक्सप्लोर 6

प्रागबोधि

बिहार के प्रसिद्ध पहाड़ियों में से एक प्रागबोधी है, जो कि धुंगेश्वर के नाम से भी मशहूर है. इस स्थान पर भगवान बुद्ध ज्ञान प्राप्त करने से पहले रुके थे. इस पहाड़ी पर कई प्राचीन स्तूप स्थित हैं, जिसे देखने के लिए जा सकते हैं.

Bihar के इन hill station की बात है निराली, इन्हें जरूर करें एक्सप्लोर 7

प्रेतशिला हिल

रामशिला हिल से केवल 10 किमी दूर और गया से केवल 12 किमी दूर एक और पहाड़ी जगह प्रेतशिला हिल्स है. घुमक्कड़ों के लिहाज से ये एक जगह है, जो न बिहार के वासियों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी काफी पसंद आती है. इस पहाड़ी के नीचे ब्रह्म कुण्ड झील बहती है, जहां आप पिंडदान कर सकते हैं.

Bihar के इन hill station की बात है निराली, इन्हें जरूर करें एक्सप्लोर 8

गुरपा पीक

बिहार में गुरपा नाम के गांव के पास एक पवित्र पर्वत शिखर है, जिसे गुरपा चोटी कहा जाता है. हिंदू और बौद्ध अवशेषों के कुछ ऐतिहासिक मंदिर यहां बसे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस पहाड़ी पर भगवान बुद्ध के उत्तराधिकारी महा कश्यप ने ध्यान लगाया था.

Exit mobile version