पूरी तरह से सुरक्षित है सत्तर घाट पुल, एप्रोच रोड टूटने के मामले की होगी जांच
पटना: पथ निर्माण विभाग ने गुरुवार को कहा कि सत्तर घाट पुल पूरी तरह से सुरक्षित है. मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर गंडक नदी के बांध के अंदर स्थित एक 18 मीटर लंबी छोटी पुलिया का एप्रोच रोड नदी के पानी के दबाव से कट गया है. विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो जारी कर कहा कि गंडक नदी के अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण पुल के एप्रोच रोड का हिस्सा कट गया. इन तथ्यों पर आधारित खबर गुरुवार को भी प्रभात खबर में छपी थी.
पटना: पथ निर्माण विभाग ने गुरुवार को कहा कि सत्तर घाट पुल पूरी तरह से सुरक्षित है. मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर गंडक नदी के बांध के अंदर स्थित एक 18 मीटर लंबी छोटी पुलिया का एप्रोच रोड नदी के पानी के दबाव से कट गया है. विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो जारी कर कहा कि गंडक नदी के अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण पुल के एप्रोच रोड का हिस्सा कट गया. इन तथ्यों पर आधारित खबर गुरुवार को भी प्रभात खबर में छपी थी.
पथ निर्माण विभाग ने कहा…
पथ निर्माण विभाग ने कहा है कि इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही मुख्य सत्तर घाट पुल जो 1.4 किमी लंबा है, वह पूर्णतः सुरक्षित है. पानी का दबाव कम होते ही इस पर यातायात चालू कर दिया जायेगा. एप्रोच रोड का निर्माण करने वाली एजेंसी को इसे ठीक करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
मीडिया में चल रही भ्रामक खबरों पर आपत्ति…
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कोई अनियमितता का मामला नहीं है. यह प्राकृतिक आपदा है. विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. साथ ही उन्होंने मीडिया में चल रही भ्रामक खबरों पर आपत्ति जतायी है.
प्रधान सचिव ने कहा…
प्रधान सचिव ने कहा है कि घटनास्थल पर पुल निर्माण निगम के एमडी सुरेंद्र यादव मौजूद हैं. मरम्मत का काम जल्द करवा कर तीन-चार दिनों में आवागमन शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण एजेंसी ने पुल का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा किया है.
एप्रोच रोड टूटने के मामले की जांच होगी
अगले दो साल तक इसकी क्षतिपूर्ति को ठीक करने की जिम्मेदारी उस निर्माण एजेंसी की है. इस पुल का यह पहला माॅनसून था. इस माॅनसून में पुल के सभी भागों की जांच की जायेगी. एप्रोच रोड टूटने के मामले की जांच होगी और दोषी पाये जाने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya