Bihar Flood : दरभंगा में बाढ़ का कहर, दाह संस्कार के लिए लोगों को श्मसान में नसीब नहीं हो रही सूखी धरती

Bihar Weather Update Flood in Bihar Heavy Rain Alert Districts Wise Flood News Update in Bihar : दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ से स्थिति विकराल होती जा रही है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बाढ़ का पानी नित नये इलाके को अपनी आगोश में ले रहा है. सैकड़ों लोग विस्थापित होकर आसपास के ऊंचे स्थानों और मकानों यथा स्कूल-कॉलेज, मंदिर परिसर से लेकर सड़क किनारे शरण लेकर जानमाल का बचाव करने लगे हैं. फोरलेन पर मब्बी से सिमरी तक दर्जनों लोग डिवाइडर पर तिरपाल और पन्नी टांग कर बाल-बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 6:20 PM

Bihar Weather Update Flood in Bihar Heavy Rain Alert Districts Wise Flood News Update in Bihar : दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ से स्थिति विकराल होती जा रही है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बाढ़ का पानी नित नये इलाके को अपनी आगोश में ले रहा है. सैकड़ों लोग विस्थापित होकर आसपास के ऊंचे स्थानों और मकानों यथा स्कूल-कॉलेज, मंदिर परिसर से लेकर सड़क किनारे शरण लेकर जानमाल का बचाव करने लगे हैं. फोरलेन पर मब्बी से सिमरी तक दर्जनों लोग डिवाइडर पर तिरपाल और पन्नी टांग कर बाल-बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं.

सड़क किनारे ही दाह-संस्कार करने को लोग विवश

इधर, दरभंगा शहर की स्थिति भी विकराल होती जा रही है. बागमती नदी के पानी से शहर के पूर्वी और पश्चिमी भाग जलमग्न हो चुका है. पानी आगे की ओर बढ़ता जा रहा है. दस वार्डों में करीब तीन से चार फीट पानी भर गया है. कई अन्य वार्डों की स्थिति कमोबेश ठीक नहीं है. बाढ़ के पानी ने सुतिहारा श्मसान घाट के पूर्वी और दक्षिणी भाग को अपनी आगोश में ले लिया है. दाह-संस्कार के लिए लोगों को सूखी धरती नहीं मिल पा रही है. लोग सड़क किनारे ही दाह-संस्कार करने को विवश है.

सड़कों पर बाढ़ का पानी बहने से आवागमन प्रभावित

फोरलेन को छोड़कर प्रायः तमाम मुख्य सड़क पर जगह-जगह बाढ़ का पानी बह रहा है. दरभंगा-समस्तीपुर, दरभंगा-जयनगर सहित विशनपुर-जाले एसएच पर बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इधर, सोमवार को दरभंगा-बिरौल सड़क पर बीएमपी 13 के समीप बाढ़ का पानी सड़क पर बहने लगा है. सिमरी तारालाही पथ के माधोपुर कब्रिस्तान के समीप डेढ़ फीट पानी बहने से आवागमन प्रभावित होने लगा है. दरभंगा जिले के 475 गांव से ज्यादा की करीब तीन लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है.

बाढ़ के पानी में डूबने से 5 की मौत

दरभंगा जिले के 475 गांव से ज्यादा की करीब तीन लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है. बाढ़ के पानी में डूबने और सर्पदंश से मौत की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को एक दर्जन लोग बाढ़ के पानी में डूब गये थे, जिनमें से पांच की मौत हो गयी थी.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात, राहत व बचाव कार्य जारी

जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ विस्थापित 11,819 परिवारों के बीच पॉलीथिन सीट वितरण कराने, अत्यंत बाढ़ प्रभावित इलाके में हेलीकॉप्टर से 4280 ड्राई फूड का पैकेट गिराने सहित 293 सामुदायिक किचेन के माध्यम से 76,206 लोगों को सुबह-शाम भोजन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए जिले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तीन टीम कार्यरत होने और 293 नावों का संचालन कराये जाने की बात कही गयी है. (इनपुट : कमतौल से शिवेंद्र कुमार शर्मा)

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version