24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood : बिहार में बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार, नये इलाकों में घुसा पानी, टापू में तबदील हुए गांव

Floods in Bihar Bihar Weather Update Heavy Rain with Lightnings Strike in Districts of Bihar : दरभंगा : बिहार में एक ओर कोरोना की दहशत तो दूसरी तरफ बाढ़ का आफत ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण और बाढ़ ने दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में भी तबाही मचाने लगा है. किसानों की लहलहाती धान की फसल डूब गयी हैं. सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है. अतरवेल-भरवाड़ा एवं अतरवेल बिशनपुर मुख्य पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं, सढवाड़ा से हरपुर जाने वाली सड़क के केहुआ मोर के पास पानी चढ़ने से यातायात बाधित हो गया है.

Floods in Bihar Bihar Weather Update Heavy Rain with Lightnings Strike in Districts of Bihar : दरभंगा : बिहार में एक ओर कोरोना की दहशत तो दूसरी तरफ बाढ़ का आफत ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण और बाढ़ ने दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में भी तबाही मचाने लगा है. किसानों की लहलहाती धान की फसल डूब गयी हैं. सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है. अतरवेल-भरवाड़ा एवं अतरवेल बिशनपुर मुख्य पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं, सढवाड़ा से हरपुर जाने वाली सड़क के केहुआ मोर के पास पानी चढ़ने से यातायात बाधित हो गया है.

जबकि, हरपुर इमली चौक के पास पुलिया धंसने से आवागमन ठप हो गया है. सिंहवाड़ा में बागमती नदी में आयी उफान से लगभग एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पिपरा, चमनपुर, गोगौल, आदि गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर कर टापू में तब्दील हो गया हैं. बेनीबाद की ओर से तेजी से आ रहा बागमती नदी का पानी अतरबेल रामचौरा में सड़क पार कर गांव में फैलने लगा है. रामपुरा एमबीडी इंटर कॉलेज परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

इधर, हरपुर इमली चौक के पास पुलिया धंसने से आवागमन ठप हो गया है. हरपुर, हनुमान नगर, सबौल, बरहुलिया, सढवाड़ा और रसलपुर आदि गांव में तेजी से पानी का फैलाव होता देख लोग सुरक्षित स्थानों की ओर ठिकाना बनाने लगे हैं. दूसरी ओर अधवाड़ा समूह के खिरोई नदी के बांध किनारे बसे पैरा, दहशिल, कोरा, कलवाड़ा आदि गांव में भी बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है. रुक रुक कर हो रही बारिश से बाढ़ग्रस्त इलाके के हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. (इनपुट : कमतौल से शिवेंद्र कुमार शर्मा)

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें