Lightning Strikes in Bihar : बिहार के बांका में वज्रपात से दो महिला सहित 7 की मौत, दर्जन भर जख्मी

Bihar Weather Update Heavy Rain with Lightnings Strike in Districts of Bihar बांका : बिहार के बांका जिले में मंगलवार अमंगलकारी रहा. आसमान से बारिश के साथ मौत भी बरसी. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गयी. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज भरतशीला के रविंद्र यादव (75) खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 8:55 PM

Bihar Weather Update Heavy Rain with Lightnings Strike in Districts of Bihar बांका : बिहार के बांका जिले में मंगलवार अमंगलकारी रहा. आसमान से बारिश के साथ मौत भी बरसी. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गयी. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज भरतशीला के रविंद्र यादव (75) खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया.

इसी थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर का सुजीत कुमार (38) पिता स्व. बनारसी सिंह वज्रपात से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे, तभी रास्ते में ही सुजीत ने दम तोड़ दिया. इसी थाना क्षेत्र के बिरनौधा गांव की महिला गीता देवी (50) पति शंभु साह की मौत वज्रपात से हो गयी. महिला बहियार में धानरोपनी का काम कर रही थी.

खेत में किसान व मजदूर ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

धोरैया थाना क्षेत्र के विशनुपर पंचायत अंतर्गत रणगांव बुजूर्ग गांव निवासी फैयाज आलम (35) पिता मो. मोसिर भी खेत में काम कर रहा थे और वज्रपात की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. बेलहर थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी राजेंद्र दास उर्फ नाजो दास (48) खेत में मजदूरी कर रहे थे और इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा कटोरिया ढाकोडीह निवासी अनिरुद्ध यादव (28) पिता मथुरी यादव जो बांका छत्रपाल पंचातय के कुकुरगोड़ा बहियार में काम कर रहे थे और वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी.

ससुराल से मायके आ रही महिला की भी हुई मौत

वहीं, बाराहाट की भिति गांव निवासी अंजनी देवी (25) पति बदरी मांझी की मौत वज्रपात से हो गयी. यह ससुराल से मायके आ रही थी. इनकी मौत बाराहाट पीएचसी में इलाज के दौरान हो गयी. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. जिसमें सर्वाधिक 8 जख्मी महिला बाराहाट थाना क्षेत्र की है. जबकि, धोरैया थाना क्षेत्र के तीन व चांदन थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति जख्मी है. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में जारी है.

Also Read: Bihar Flood : बाढ़ में डूबा गांव, विकलांग गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने लगायी जुगाड़ तकनीक

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version