Loading election data...

औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 4 की मौत, चार घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज…

औरंगाबाद: जिले के अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने के तीन मामलों में 4 लोगों की मौत हो गई.वहीं चार लोग ठनके की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं. गोह थानाक्षेत्र में गुरुवार की शाम हुई हल्की बारिश के दौरान शेखपुरा गांव व देवहरा गांव में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा दो जख्मी हुए हैं. जख्मी का गोह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 8:16 AM

औरंगाबाद: जिले के अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने के तीन मामलों में 4 लोगों की मौत हो गई.वहीं चार लोग ठनके की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं. गोह थानाक्षेत्र में गुरुवार की शाम हुई हल्की बारिश के दौरान शेखपुरा गांव व देवहरा गांव में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा दो जख्मी हुए हैं. जख्मी का गोह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है.

वज्रपात की चपेट में आने से देवहरा गांव निवासी दो बालकों की मौत

बताया जाता है कि देवहरा गांव निवासी अजय मालाकार के दो पुत्र आशीष कुमार 14 वर्ष एवम गोलू कुमार 12 वर्ष पुनपुन नदी की किनारे पशु चरा रहे थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. हलांकि ग्रामीणों द्वारा ही दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन कोई फायदा नही हुआ.

शेखपुरा गांव निवासी बालक की मौत 

इधर शेखपुरा गांव निवासी राम प्रवेस चौधरी के 18 वर्षिय पुत्र मुनेश कुमार भी ठनका के चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मुनेश अपने पशुओं को चराने निकला था. जिस दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. इसके अलावा गांव के ही 2 लोग दीपक कुमार व मुकेश साव भी ठनका की चपेट में आ गया. जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं. दोनों का इलाज पीएचसी में किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमाटम किया जाएगा.

Also Read: COVID-19 Bihar : बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट अब 91.17 प्रतिशत, मिले 1592 नए मामले…
पौथु थाना क्षेत्र में 1 की मौत, दो घायल

वहीं ठनका गिरने से हताहत का एक और मामला सामने आया है. पौथु थाना क्षेत्र के पाठक विगहा गाँव के राकेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी की मौत ठनके की चपेट में आने से हो गई. उसे इलाज के लिए हसपुरा पीएचसी ले जाया गया. जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. वही इसी गाँव की मृतिका की दो सहेली घायल हो गयी जिसका इलाज चल रहा है. ये गाँव के ही बधार में घास काट कर लौट रही थी. जिस दौरान ठनका गिरा और सभी चपेट में आ गए.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version