बिहारी दूल्हे और विदेशी दुल्हन ने लिए फेरे, फिलीपींस से गोपालगंज शादी करने आ पहुंची दुल्हनिया
बिहार के गोपालगंज जिले में देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की की शादी की खूब चर्चा हो रही है. गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव में बीते 18 मई को धीरज और फिलीपींस की वेलमुन डुमरा की शादी धूमधाम के साथ संपन्न हुई.
बिहार के गोपालगंज जिले में देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की की शादी की खूब चर्चा हो रही है. गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव में बीते 18 मई को धीरज और फिलीपींस की वेलमुन डुमरा ने धूमधाम से शादी रचाई . शादी में विदेशी दुल्हन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. शादी के बाद विदेशी दुल्हन ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की.
फिलीपींस में नौकरी करते थे दोनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतहरा गांव निवासी युवक धीरज प्रसाद फिलीपींस में नौकरी करते थे वहीं फिलीपींस की रहने वाली वेलमुन डूमरा भी नौकरी करती थी. लड़का होटल मैनेजर तो लड़की मार्केटिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
शादी करने पहुंची गोपालगंज
प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने का वादा भी कर दिया. इसी वादे को निभाने और अपने प्यार को पाने के लिए वेलमुन डूमरा सात समंदर पार कर मुरार बतराहा गांव पहुंच गई. स्पेशल वीजा लेकर वह फिलीपींस से इंडिया पहुंच गयी. जहां बिहार के गोपालगंज स्थित प्रेमी धीरज के आवास पर दोनों की शादी 18 मई को संपन्न हुई.
भारतीय रीति-रिवाज के साथ शादी की
विदेश में रहकर भी दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज के साथ शादी की. पहले एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया फिर शादी के सात फेरे लगाया और वेलमुन की मांग को धीरज ने सिन्दूर से भरा. शादी के बाद दोनों एक दूसरे के हो गये.
शादी की चर्चा पूरे गांव में
दरअसल गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मुरार बतराहा गांव में यह शादी हुई थी. जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है. होगी भी क्यों नहीं लड़का बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है जबकि लड़की फिलीपींस की रहने वाली है. देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की शादी को देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हुए. वही परिजनों की उपस्थिति में दोनों की शादी धूमधाम के साथ करायी गयी. शादी से दोनों ही बहुत खुश लग रहे हैं.