अपनी समाधान यात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ सहित रहुई प्रखंड में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहारशरीफ के बाहर की सभी सड़के चकाचक हो गई है, अब शहर की सड़कों को बेहतर बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया है.
मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद नगर निगम क्षेत्र की सड़कों को चकाचक बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. नगर आयुक्त तरणजोत सिंह ने बताया कि नगर निगम के द्वारा पूर्व में शहर के 25 पथों के जीर्णोद्धार की योजनाएं ली गयी थी. इन सभी 25 योजनाओं सड़कों के जीर्णोद्धार पर करीब 50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. नगर आयुक्त ने बताया कि इन सभी 25 सड़कों का टेंडर फरवरी माह में निकल जाने और मार्च महीने से इस पर कार्य शुरू हो जाने की संभावना है.
नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा नगर निगम के फंड से कुछ योजनाएं ली जायेगी. नगर निगम बोर्ड की बैठक में योजनाओं को लेने के संबंध में कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम का जो भी फंड होगा उससे कार्य कराया जायेगा. इन योजनाओं को पूरा करने में अगर फंड की कमी होगी तो विभाग से फंड की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि शहर के पार्कों को नया लुक दिया गया है, तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया है.
Also Read: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आ सकती है बाधा, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानें कारण
शहर में सीवरेज का निर्माण कार्य चल रहा है. नाला रोड को स्मार्ट फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है. इसके अलावा भरावपर चौक के पास फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इन सब कार्यों को पूरा हो जाने से शहर का लुक काफी बदल जायेगा. शहर में ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन हो चुका है. इन सब कार्यों से शहर काफी बेहतर हो जायेगा और शहर नये लुक में दिखने लगेगा.