Bihra Crime News: शॉपिंग करने जा रही युवती पर SP और DM आवास के पास एसिड अटैक, 20 मिनट बाद मदद को पहुंची पुलिस

Bihra Crime news बिहार के नालंदा में बहन के साथ शॉपिंग करने जा रही थी युवती पर मनचलों ने एसिड अटैक कर दिया है. इलाज के लिए उसे पटना लाया गया है. लड़की की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 7:53 PM

पटना. बिहार के नालंदा में बहन के साथ शॉपिंग करने जा रही थी युवती पर मनचलों ने एसिड अटैक कर दिया है. उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. यह घटना बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र की है. बुधवार दोपहर युवती अपनी बहन के साथ शॉपिंग करने जा रही थी, तभी सर्किट हाउस के पास एक बदमाश ने जग में रखा एसिड उसके चेहरे पर उड़ेल दिया. शरीर पर एसिड गिरते ही युवती जोर-जोर से चीखने लगी.

Bihra crime news: शॉपिंग करने जा रही युवती पर sp और dm आवास के पास एसिड अटैक, 20 मिनट बाद मदद को पहुंची पुलिस 2

सदर DSP डॉ शिब्ली नोमानी का कहना है कि ‘युवती सोहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली है. एसिड फेंकने वाले युवक की पहचान नहीं हो पायी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आसपास में CCTV को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतित हो रहा है.

पीड़िता की फुफेरी बहन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनों बहन खरीदारी करने बाजार जा रहे थे. घर से कुछ दूर पहुंची ही थी कि सर्किट हाउस के पास एक अज्ञात युवक हम दोनों के आगे आकर खड़ा हो गया. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक उसने मेरी बहन के ऊपर एसिड फेंक दिया.’

20 मिनट बाद मदद को पहुंची पुलिस

घटनास्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर DM और SP का आवास है. दोनों वरीय पदाधिकारियों के आवास पर पुलिस बल की तैनाती रहती है. इसके बावजूद घटनास्थल पर मदद को पुलिस को आने में 20 मिनट लग गए. पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है. दिनदहाड़े अपराधियों ने वीभत्स कार्य किया है. इसे काफी गंभीरता से लिया गया है.

पुलिस तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. अभी फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किसने और क्यों इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version