बिजनौर के थप्पड़बाज CDO का वीडियो वायरल, VDO से कहा- कान पकड़ो-मुर्गा बनो, फिर गुस्से में किया ये काम
बिजनौर जनपद में सीडीओ पूर्ण बोरा निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी को थप्पड़ मारने के कारण विवादों में आ गए हैं. 2018 बैच के इस आईएएस अफसर पर आरोप है कि उन्होंने पहले वीडीओ से अभद्र व्यवहार किया, कान पकड़ने को कहा फिर मुर्गा नहीं बनने पर थप्पड़ मारे. इसे लेकर काफी विरोध हो रहा है.
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को निरीक्षण के दौरान इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पहले एक ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) से अभद्र व्यवहार किया और कान पकड़वाए. इसके बाद मुर्गा बनने को कहा. जब कर्मचारी ने अपनी कमर की समस्या बताई तो सीडीओ ने गुस्से में उसे दो थप्पड़ मार दिए.
बिजनौर जनपद के सीडीओ की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर नाराजगी जताने लगे. लोगों ने इसे ताकत के नशे में चूर अधिकारी का अभद्र व्यवहार बताया और तमाम नसीहतें दे डाली. हालांकि इस वीडीओ की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं साथी कर्मचारी के इस साथ अभद्र व्यवहार पर ग्राम पंचायत अधिकारियों और सचिवों ने धरना प्रदर्शन किया. दूसरी ओर सीडीओ अब अपने बचाव में कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
बिजनौर में CDO पूर्ण बोरा निरीक्षण के दौरान VDO को थप्पड़ मारने के कारण विवादों में आ गए हैं. 2018 बैच के इस आईएएस अफसर पर आरोप है कि उन्होंने पहले VDO से अभद्र व्यवहार किया, कान पकड़ने को कहा फिर मुर्गा नहीं बनने पर थप्पड़ मारे. इसे लेकर काफी विरोध हो रहा है. pic.twitter.com/QbxX44tNbr
— sanjay singh (@sanjay_media) June 21, 2023
इस प्रकरण में एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह से मुलाकात कर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के खिलाफ तहरीर दी है. नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर चाठा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्विपेंद्र सिंह की ओर से दी गई इस तहरीर में आरोप लगाया कि सीडीओ उनकी पंचायत में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
आरोप है कि इस दौरान सीडीओ ने गाली गलौज करते हुए एक कर्मचारी से पहले कान पकड़वाए और फिर मुर्गा बनने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने अपनी कमर में दर्द का जिक्र किया तो सीडीओ ने उसे दो थप्पड़ मार दिए. आरोप है कि बीडीओ नजीबाबाद समेत अन्य कर्मियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में थप्पड़ मारे गए. तहरीर में कहा कि लोगोंं के सामने प्रताड़ित किए जाने की वजह से कर्मचारी के मन में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है.
इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि बाॅर्डर के चार गांव हैं, जिसमें रामपुर चाठा आदि शामिल हैं. ये गांव मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल हैं. बार-बार यहां पर सफाई कराने, पुस्तकालय, पंचायत सचिवालय में किताबें, पेंटिंग के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी. इसके बारे में पूछने पर वीडीओ अभद्र भाषा में बात करने लगा. इसी को लेकर गहमागहमी हुई थी. बाकी कुछ नहीं हुआ.