धनबाद पुलिस से बोला विकास सिंह- प्रिंस खान की रंगदारी के बिजनेस में था 25% का हिस्सेदार, अब तक मिले 30 लाख
विकास ने पुलिस को बताया है कि उसने अभी तक कमीशन के मद में कुल 30 लाख रुपया प्राप्त किया है, जिसको उसने व्यापार के लिए अपनी पत्नी बुलबुल सिंह, भाई नवनीत नीरज, राज प्रकाश, साला अमित कुमार उर्फ हीरो को दिया है.
धनबाद पुलिस ने विकास सिंह को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विकास सिंह ने पुलिस के समक्ष दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि रंगदारी के काम में उसके साथी प्रिंस खान उर्फ हैदर, गोपी खान, राघव उर्फ रामलला, रोशन सिंह, अखिल सिंह, सद्दाम अंसारी उर्फ सद्दाम, उत्तम महतो उर्फ कमल महतो, बाबू राजा, चंद्रप्रकाश उर्फ सिद्धांत सिंह, शंकर साव, ललन कुमार दास, सतीश कुमार उर्फ सतीश साव उर्फ गांधी, नसीम अंसारी शामिल हैं. विकास ने कहा कि वह अब तक छह मामलों में जेल जा चुका है. वर्ष 2010 में वह धनबाद जेल में बंद था, उसी दरम्यान प्रिंस खान उर्फ हैदर से उसकी जान-पहचान व दोस्ती हुई थी. वह अपने पुश्तैनी घर मुंगेर से हथियार व गोली लाकर धनबाद में फायरिंग के घटना को अंजाम देने वाले गुर्गों को उपलब्ध कराता था. रंगदारी से वसूली की रकम का 25 प्रतिशत कमीशन विकास सिंह लेता था. विकास ने धनबाद पुलिस को बताया है कि उसने अभी तक कमीशन के मद में कुल 30 लाख रुपया प्राप्त किया है, जिसको उसने व्यापार के लिए अपनी पत्नी बुलबुल सिंह, भाई नवनीत नीरज, राज प्रकाश, साला अमित कुमार उर्फ हीरो को दिया है. खालसा होटल के मालिक के बेटे तरनजीत सिंह से उसकी दोस्ती थी, वह उसका क्लासमेट था.
पत्नी बुलबुल पहुंचीं कोर्ट, कहा-सात दिन से लापता है पति
मंगलवार की सुबह विकास सिंह की पत्नी बुलबुल सिंह अपने अधिवक्ता जया कुमार के साथ धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत मे पहुंचीं और आवेदन देकर कहा कि 27 सितंबर 23 को डीएसपी अमर पांडे उसके पति को घर से उठाकर ले गये. इसके बाद से आज तक उसके पति लापता हैं. अधिवक्ता जया कुमार ने इसे अवैध हिरासत का मामला बताया. कोर्ट ने इस पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की.
प्रिंस खान के शूटर की निशानदेही पर पकड़ाया विकास सिंह
कोर्ट का आदेश निकलते ही पुलिस ने आनन-फानन में विकास सिंह को कोर्ट में पेश कर दिया और कहा विकास सिंह को प्रिंस खान के शूटर नसीम अंसारी की निशानदेही पर धनबाद बस स्टैंड से दो अक्तूबर की रात पकड़ा गया है. विकास सिंह की निशानदेही पर रोशन के घर से दो पिस्टल व 10 गोली बरामद हुई है, जिसे विकास ने ही रखने के लिए रोशन को दिया था. वह प्रिंस खान को हथियार सप्लाई करता था.