धनबाद : सुदूर इलाकों में शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा, अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 1250 रुपये

धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द ही बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी. इसका वैसे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, जो सुदूर ग्रामीण इलाके व पहाड़ी की तलहटी के गांव में रहते हैं. इन गांव के टोलों में चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 7:55 AM

Bike Ambulance Service: धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द ही बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी. इसका वैसे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, जो सुदूर ग्रामीण इलाके व पहाड़ी की तलहटी के गांव में रहते हैं. इन गांव के टोलों में चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल है. ऐसे में आकस्मिक स्थिति में जरूरत पड़ने पर मरीजों को सरकार द्वारा संचालित 102 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है. इस समस्या से निबटने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने धनबाद समेत अन्य जिले में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. योजना के तहत धनबाद को पांच बाइक एंबुलेंस देने करने की तैयारी है. योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही नोटिफिकेशन प्रकाशित होगा.

एजेंसी के माध्यम से बाइक एंबुलेंस सेवा होगी संचालित

बाइक एंबुलेंस सेवा योजना, एजेंसी के माध्यम से संचालित की जायेगी. टेंडर के माध्यम से स्वास्थ्य मुख्यालय एजेंसी का चयन करेगी. हर मरीज को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के एवज में एजेंसी को 1250 रुपये भुगतान किया जायेगा.

धनबाद में सेवा शुरू करने को लेकर पूर्व में भी शुरु हुई थी कवायद

बता दें कि इससे पूर्व भी धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. योजना को लेकर मुख्यालय स्तर पर टेंडर भी निकाला गया था. लेकिन तकनीकी कारणों के कारण योजना आगे नहीं बढ़ी. अब नये सिरे से योजना को शुरू करने की कवायद में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

Also Read: Dhanbad News: झरिया में रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में भिड़ंत, पथराव, फायरिंग

टुंडी, तोपचांची व गिरिडीह से सटे इलाकों में मरीजों को सेवा देगी बाइक एंबुलेंस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार टुंडी, तोपचांची समेत गिरिडीह से सटे इलाकों में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने की योजना है. इन क्षेत्रों में कई ऐसे गांव व टोले हैं, जो पहाड़ी की तलहटी में बसे हुए हैं. इनमें से कई गांव पूर्व में नक्सल प्रभावित होने के कारण इनका विकास नहीं हो पाया. ऐसे इलाकों को चिन्हित कर बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version