चौपारण : झारखंड (Jharkhand) में बाइक लदे एक कंटेनर में सोमवार को आग लग गयी. आग लगने की वजह से कंटेनर चालक की मौत हो गयी. यह हादसा हजारीबाग जिला (Hazaribagh District) के चौपारण (Chauparan) प्रखंड में हुआ.
प्रखंड के एनएच-2 स्थित केसठ के पास सोमवार को बाइक से लदे एक कंटेनर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से आग लग गयी. घटना में गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. कंटेनर में लदे 50 से अधिक बाइक आग की चपेट में आ गया.
यहां पहले से 11000 वोल्ट का तार गुजरा था. संभावना जतायी जा रही है कि कंटेनर का पिछला हिस्सा इसी तार के संपर्क में आ गया होका, जिसकी वजह से आग लग गयी. चालक ने कंपनी कार्यालय में रात बितायी थी.
सुबह स्नान करके जैसे ही उसने वाहन का दरवाजा खोला, करंट की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. करंट से वाहन में भी आग लग गयी. स्थानीय लोगों व पुलिस ने फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन बुलाये.
बरही से जब तक दमकल वाहन आये, गाड़ी का 75 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था. बाद में आग को बुझा लिया गया. पुलिस ने अधजले चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
Posted By : Mithilesh Jha