नोएडा में जल्द शुरू होगी बाइक रेस, कैसे करें टिकट बुक, जानें पूरी डिटेल
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में सितंबर में बाइक रेसिंग शुरू होने वाली है. जिसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है.आइए जानते हैं बाइक रेसिंग कब से शुरू होगी, बाइक रेसिंग की टिकट की कीमत क्या है.
नोएडाः बाइक रेसिंग वालों के लिए एक गुड न्यूज है. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में सितंबर में बाइक रेसिंग शुरू होने वाली है. जिसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए दर्शकों के लिए टिकट की कीमत कम रखी गई है. आइए जानते हैं बाइक रेसिंग कब से शुरू होगी, बाइक रेसिंग की टिकट की कीमत क्या है.
नोएडा में बाइक रेसिंग
21 सितंबर से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बाइक रेस के टिकटों की बिक्री जल्द शुरू होगी. अगले सात दिन में मोटो जीपी डोर्ना स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी. वीआईपी बॉक्स के टिकट की कीमत दो लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. जबकि कॉरपोरेट टिकट की कीमतें 40 से 50 हजार रुपए के बीच बताया जा रहा है.
मोटो बाइक रेस भारत में
देश में पहली बार मोटो बाइक रेस का आयोजन हो रहा है. जिसे लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में कंपनी सस्ते टिकट लांच करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है एक सप्ताह में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी.
बीआईसी का ट्रैक कितना लंबा है
बता दें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक की लंबाई 5.14 किमी है. पूरा ट्रैक करीब 874 एकड़ में फैला हुआ है. ट्रैक में 16 मोड़ हैं और इसकी अधिकतम ऊंचाई 14 मीटर है. सूत्रों की माने तो ट्रैक की मरम्मत में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च आएगा.
Also Read: नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे, सभी का इलाज जारी, इलाके में मची अफरा-तफरी
रेस के समय 50 से अधिक डॉक्टर रहेंगे मौजूद
बाइक रेस के समय बीआईसी के मेडिकल सेंटर में 50 से अधिक डॉक्टर रहेंगे. साथ ही करीब 100 मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर मौजूद रहेगा. इसके अलावा आपातकाल स्थिति के लिए करीब 100 अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेंगे.