रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पानागढ़ में जयश्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने निकाली बाइक रैली
जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक रैली की रौनक देखने योग्य थी. सुबह से ही समूचे पानागढ़ बाजार में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हुए.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : अयोध्या में रामलला (RamLala) के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां समूचे देश भर में उल्लास और उत्साह का माहौल है, इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में भी उत्तर प्रदेश, बिहार , झारखंड तथा राजस्थान, पंजाब के रहने वाले लोगों में घोर उत्साह देखा गया . पानागढ़ बाजार रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा सोमवार सुबह राम भक्त युवाओं को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया. जय श्री राम के उद्घोष के साथ राम भक्तों ने समूचे पानागढ़ बाजार का बाइक रैली के मार्फत परिक्रमा किया.
जयश्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने निकाली बाइक रैली
इस दौरान जगह-जगह बाइक रैली में चल रहे राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था पानागढ़ के राम भक्त द्वारा किया गया था. जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक रैली की रौनक देखने योग्य थी. सुबह से ही समूचे पानागढ़ बाजार में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हुए. इस दिन रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा सारा दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए.
Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..
हवन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
हवन का कार्यक्रम एवं रामनवमी महोत्सव समिति के सदस्य तथा भाजपा के पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल ने बताया की आज ही भूमि पूजन आयोजित किया गया. वही महिला हरि कीर्तन का कार्यक्रम के साथ ही108 लोग द्वारा सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया.शाम को विशाल डीजे एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वही लोगों के बीच प्रसाद के तौर पर लड्डू वितरण किया जाएगा. राम के आगमन को लेकर पूरा बंगाल ही राममय हो गया है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी के खिलाफ सुकांत मजूमदार की कथित विवादित टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार