बरेली में कार की टक्कर से बाइक सवार भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर, हादसे के बाद घर में मचा कोहराम

बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव निवासी मुहम्मद तौफीक (30 वर्ष) अपनी बहन अनीस बानो को बुलाने उसकी ससुराल हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बकैनिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 8:27 PM
an image

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बाइक सवार भाई बहन को कार ने टक्कर मार दी. इससे भाई की मौत हो गई, जबकि बहन की हालत गंभीर है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक अपनी बहन को ससुराल से लेकर घर आ रहा था. मगर, रास्ते में हादसा हो गया. इसके साथ ही बहेड़ी हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक ड्राइवर की शिनाख्त हो गई है. बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव निवासी मुहम्मद तौफीक (30 वर्ष) अपनी बहन अनीस बानो को बुलाने उसकी ससुराल हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बकैनिया गया था. हाफिजगंज से लौटने के दौरान रिछोला ताराचंद के पास एक तेज गति से आ रही कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी.

आठ महीने पहले हुई थी शादी

कार की टक्कर से तौफीक की मौके पर मौत हो गई. लेकिन, उसकी बहन अनीश बानो की हालत गंभीर घायल हो गई. घायल अनीस बानो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची. इसके बाद घायल अनीस बानो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही तौफीक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिए. मृतक तौफीक की शादी 8 महीने पहले देवरनियां थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

Also Read: लखनऊ में 200 साल पुराना आम और बरगद का पेड़, ऊदा देवी ने इसी पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेजों को उतारा था मौत के घाट
बहेड़ी हादसे में मृत ड्राइवर की शिनाख्त

बहेड़ी सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले ट्रक ड्राइवर की शिनाख्त रामपुर निवासी सरोज के रूप में हुई है. हादसे के बाद उसका सर धड़ से अलग होकर एक खंती में गिर गया था. उस वक्त शिनाख्त नहीं हुई थी. वह रविवार को रुद्रपुर के सिटकुल से माल लेकर लखनऊ जा रहा था. उसके हेल्पर की पत्नी की तबियत खराब होने के कारण वह अकेला ही लखनऊ जा रहा था. बहेड़ी हादसे में उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version