आगरा के महताब बाग रोड पर स्थित जिस नीम के पेड़ से कई लोगों के साथ हुए दुर्घटना में जान चली गई. उस पेड़ को आज काट दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रविवार शाम को एक बाइक सवार युवक की इस पेड़ से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई थी. आगरा के रहने वाले चार युवक दो बाइको से रेस कर रहे थे. ऐसे में एक युवक बाइक समेत पेड़ से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं उसका एक दोस्त घायल हो गया. बता दें महताब बाग रोड पर स्थित पार्किंग से जब आप स्मारक की तरफ आगे बढ़ेंगे तो रास्ते में एक नीम का पेड़ लगा हुआ है. यह पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है. ऐसे में कई बार सड़क पर चलने वाले वाहन इस पेड़ से टकरा चुके हैं. जबकि महताब बाग पर आने वाले पर्यटकों के वाहन भी इस पेड़ से कई बार टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. लेकिन इस पेड़ को मौके से हटाया नहीं गया.
दिवाली की शाम को करीब 7:00 बजे भैरो बाजार के रहने वाले दो दोस्त विवेक पुत्र अजय कुमार उम्र 20 वर्ष और साहिल पुत्र गुड्डू उम्र 21 वर्ष स्प्लेंडर बाइक से अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मेहताब बाग रोड पर आए थे. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दूसरी अपाचे बाइक पर दो युवक सवार थे और विवेक और साहिल स्प्लेंडर पर सवार थे. दोनों लोगों में बाइक से रेस होने लगी. इसी दौरान अंधेरा होने के चलते विवेक रास्ते में लगे नीम के पेड़ को देख नहीं पाया और उस पेड़ से जोरदार तरीके से टकरा गया. विवेक का सिर पेड़ से जैसे ही टकराया बाइक समेत अपने दोस्त साहिल के साथ सड़क पर गिर पड़ा. पेड़ से टकराने से विवेक के सिर में काफी चोट आ गई और खून निकलने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवेक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दूसरी बाइक अपाचे पर सवार दो अन्य दोस्त विवेक के शव को मौके पर छोड़कर घायल साहिल को अपने साथ ले गए. और साहिल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. महताब बाग पर जिस नीम के पेड़ से टकराकर विवेक की मौत हुई उससे पहले इस पेड़ से कई वाहन टकरा चुके हैं. क्योंकि यह पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है. इसीलिए दुर्घटना संभावित इस पेड़ को अब काट दिया गया है. जिससे कि आगे कोई भी ऐसी दुर्घटना ना घट सके. थाना प्रभारी एत्तमादुदौला राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में विवेक पुत्र अजय कुमार निवासी भैरो बाज़ार की मौत हो गई. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.