सूरज ढलते ही गेट पर खड़ी बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूट ले गये बाइक सवार, दूर खड़ी देखती रह गई बहू
ताजनगरी आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में बुधवार की रात को घर के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला की चेन दो बाइक सवार लुटेरे लूट ले गए.
आगरा. ताजनगरी आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में बुधवार की रात को घर के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला की चेन दो बाइक सवार लुटेरे लूट ले गए. रात करीब 9:15 बजे ट्रांस यमुना फेस वन सी 428 में रहने वाली 60 वर्षीय निवेदिता गुप्ता पत्नी स्वर्गीय कमलेश गुप्ता भारद्वाज चौराहे से कुछ सामान खरीद कर घर वापस आ रही थी. गेट खुलवाने के लिए वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थीं. इसी दौरान भारद्वाज चौराहे की तरफ से काले रंग की बाइक से आए दो युवकों ने महिला के गले से चेन तोड़ ली. वे रॉयल पब्लिक चौराहे की तरफ बाइक लेकर फरार हो गए.
काले कपड़े में बेखौफ होकर वारदात कीबुजुर्ग महिला चेन टूटने के बाद बचाव को आवाज लगाती तब तक बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे. महिला का कहना है कि लूटी गई चेन करीब 30 ग्राम की है. पीड़ित बुजुर्ग की बहू दीप्ति गुप्ता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वह दुकान पर खड़ी हुई थी. उन्होंने देखा कि काले रंग की बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. पीछे बैठे युवक ने उनकी सास के गले से चेन तोड़ दी. चेन लूटने वाला युवक काले रंग के कपड़े पहना हुआ था. दोनों ही युवक के चेहरे पर ना तो हेलमेट था और ना ही कोई मास्क था.
घटना स्थल पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों की शिकायत थी कि कॉलोनी में पुलिस द्वारा गश्त नहीं की जाती है. इसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी वजह से घर के बाहर से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया गया. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली. लुटेरों का सुराग लगाने को आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है.