आगरा में सड़क किनारे पड़े युवक के ऊपर बाइक सवारों ने पेशाब की, वीडियो वायरल होते ही दो आरोपी गिरफ्तार

थाना सिकंदरा पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2023 11:35 PM
an image

आगरा. मध्यप्रदेश में पेशाब कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के आगरा में भी इसी तरह की घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. उसके आसपास कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं जो लगातार गाली गलौज कर रहे हैं. आरोपियों में से एक ने लहूलुहान युवक के ऊपर पेशाब करना शुरू कर दिया. पेशाब करने के बाद घायल युवक के लात भी मारी. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और थाना सिकंदरा पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

सिकंदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा  

आपको बता दें यह पूरा मामला आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. यहां आदित्य नाम का व्यक्ति अपने साथी के साथ हाईवे से निकल रहा था. इसी समय रास्ते में उसे एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद दोनों वहीं पर रुक गए लहूलुहान हालत में पड़े युवक की मदद करने के बजाय आदित्य ने उसके ऊपर पेशाब करना शुरू कर दिया. आदित्य के साथी ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया. वहीं वीडियो के आधार पर आरोपियों ने लहूलुहान युवक से अपने पैर भी पकड़वाए.

आरोपी पहले भी रंगबाजी में जा चुका है जेल

सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वही बताया जा रहा है कि दबंग आरोपी आदित्य इससे पहले भी रंगबाजी करने के मामले में जेल जा चुका है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 3 से 4 महीने पुराना है.पीड़ित युवक द्वारा इस मामले में किसी भी थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया और आरोपी आदित्य व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version