Bihar News : सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

सीवान में अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने मृत्युंजय कुमार पांडे के सिर में पीछे से गोली मार दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 6:47 PM

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की दोपहर में करीब 2: 30 बजे जीरादेई थाने के ठेपहां पूर्वांचल टोले के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान मृत्युंजय कुमार पांडे उर्फ मुनू पांडे के रूप में की गई है. जो जीरादेई थाने के बंगरा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पांडे का पुत्र था.

मित्र के साथ घूमने गया था मृतक 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत्युंजय कुमार पांडे अपने मित्र नागेंद्र सिंह के साथ अपने गांव बंगरा घूमने के लिए गए थे. नागेंद्र सिंह ने बताया कि मृत्युंजय कुमार पांडे बांग्ला गांव में मार्केट कंपलेक्स बनवा रहे हैं. उसी को देखने के लिए दोनों व्यक्ति गए थे.

मृतक चला रहा था बाइक 

नागेंद्र सिंह एवं मृत्युंजय कुमार पांडे दोनों व्यक्तियों का गांव बंगरा है तथा शहर के अयोध्यापुरी में दोनों व्यक्तियों का मकान है. नागेंद्र सिंह ने बताया कि उनके मित्र मृत्युंजय पांडे बाइक चला रहे थे तथा भी पीछे बैठे थे. जब वह दोनों व्यक्ति जीरादेई थाने के ठेपहां पूर्वांचल टोले के समीप पहुंचे तो एक आवाज हुई और बाइक पलट गई.

अपराधियों ने सिर में मारी गोली 

नागेंद्र सिंह ने बताया कि आवाज के कारण मुझे लगा की बाइक का चक्का फट गया. लेकिन उनके सिर से खून निकलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने मृत्युंजय कुमार पांडे के सिर में गोली मारी है. उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गोली मारने के बाद आराम से पूर्व दिशा की ओर भाग निकले.

Also Read: राकेश टिकैत ने किया दीघा एवं नेपाली नगर का दौरा, कहा बिना मुआवजा जमीन का अधिग्रहण अवैध
अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मृत्युंजय कुमार पांडे को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उपचार के लिए लाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से परिजन परहेज कर रहे थे. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

Next Article

Exit mobile version