गोरखपुरः बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत, दो घायल, चार महीने से चल रहा था विवाद
गोरखपुर में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने चौराहे पर खड़े तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. साथ में खड़े दो साथी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोरखपुरः दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गांव के चौराहे पर खड़े तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से अपने ननिहाल आए एक युवक की मौत हो गई साथ में खड़े दो साथी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. यह पूरी घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव में सोमवार की रात की है.
गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक युवक के शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दरोगा पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाए. वहीं एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता के आश्वासन पर ग्रामीण माने. उन्होंने सीएम के विवेकाधीन कोष से परिजनों को आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया और घर के सदस्य को नौकरी और कृषि योग्य भूमि देने का आश्वासन भी दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने दिया था. फिलहाल एहतियातन के तौर पर पुलिस अधिकारी ने गांव में फोर्स तैनात कर दिया है.
मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वहीं मृतक युवक विपिन पांडे के पिता इंद्रजीत पांडे की तहरीर पर पिपराइच पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपितों में रामपाल राजभर, पवन राजभर ,सत्यपाल राजभर, तेजस्वी पटेल और मुकेश शामिल है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 302, 307, 143, 248,497, सीएलए का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. लगभग एक महीना पहले भी मोनू से कुछ युवकों का विवाद हुआ था. बदमाशों का टारगेट मोनू था. लेकिन विपिन पांडे साथ होने की वजह से उन्हें गोली मार दी. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
बदमाशों के निशाने पर था मोनू
बताते चलें बाइक पर सवार चार बदमाशों के निशाने पर मोनू था. डेढ़ माह पहले ही बदमाशों उसे खोजते हुए उसके ननिहाल पहुंचे थे. ना मिलने पर दिव्यांग नाना पर पिस्टल सटा दिया था. उस समय पीड़ित ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पिपराइच थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी. जिसकी वजह से आरोपितों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया.
Also Read: गोरखपुर में टीटीई ने इंजीनियर यात्री को बेरहमी से पीटा, जेल भी भेजवाया, तुम बोलने पर हुआ नाराज
विपिन के सीने और गर्दन में लगी गोली
सोमवार की रात को भी विपिन अपने नानी के यहां पनीर पहुंचा कर घर लौटा था. गांव के पटेल तिराहे पर उनकी मुलाकात जदवापुर निवासी मोनू और हरखापुर निवासी विश्वास त्रिपाठी से हुई और तीनों वहीं पर बातचीत करने लगे. तभी दो बाइक सवार चार बदमाश आए और तीनों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने पहले मोनू के ऊपर फायरिंग की मोनू के हाथ में गोली लगी. बदमाशों की दूसरे गोली विपिन पांडे के सीने और गर्दन में लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर