वाराणसी में बाइक सवार बदमाशों ने बड़े वारदात को दिया अंजाम, ड्राइवर और खलासी को मारी गोली

Varanasi News: वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने डीसीएम चालक और खलासी को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2022 12:25 PM

Varanasi News: वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने डीसीएम चालक और खलासी को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस घटना को आपसी रंजिश से जोड़ कर जांच कर रही है.

सारनाथ थाना क्षेत्र के निवासी लालजी पाल डीसीएम चलाता है. साथ में चौबेपुर निवासी मनीष यादव खलासी के तौर पर काम करता है. सोमवार की रात करीब 3 बजे के आस पास डीसीएम चालक और खलासी आजमगढ़ में माल उतार के वापस वाराणसी आए. डीसीएम गाड़ी को लालपुर स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी को खड़ा किया और बाइक से अपने घर के लिए चल दिए. पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर पहुंचे ही थे की बाइक सवार बदमाशो ने लालजी की बाइक को हाथ दे कर रोक लिया. बदमाशों ने ड्राइवर लालजी और मनीष पर फायरिंग कर दी.

Also Read: Bareilly: अखिलेश यादव ने ‘जान बचाने’ को योगी सरकार के मंत्री को किया फोन, फिर वन मंत्री ने किया ये काम…

फायरिंग में मनीष के पेट मैं और लालजी को सीने गोली लगी है. गोली मारने के बाद बदमाश तेजी से भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को पास के दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने दोनो को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

इस पूरे मामले में एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की पूछताछ में लूट की वारदात सामने नहीं आई है. ड्राइवर लालजी और मनीष के पास पैसे नहीं थे. इनलोगों ने जो माल को डिलेवरी किया है, उसका पैसा सीधे खाते में जाएगा. कंपनी के हमलावरों ने लूट का कोई प्रयास नहीं किया है. गोली भी दूर से चलाई गई है. पुरानी रंजिश सहित अन्य कारणों को वारदात की वजह मान कर पुलिस जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधी पकड़ लिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version