बरेली: किप्स शोरूम के मैनेजर से 1.10 लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने हार्टमैन ओवरब्रिज पर की वारदात
बरेली में बाइक एजेंसी के मैनेजर से लूट की वारदात हुई है. मैनेजेर के हार्टमैन पुल पर चढ़ने के दौरान एक बाइक ने कट मारकर उनकी बाइक को रोक दी. तभी दूसरी बाइक पड़ोस में आकर खड़ी हो गई. इससे पहले वह कुछ समझ पाते उनकी बाइक की चाबी एक बदमाश ने निकाल ली और दूसरे बदमाश ने रुपए से भरा बैग लूट लिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने रविवार शाम किप्स ऑटो सर्विस एजेंसी (बाइक शोरूम) के मैनेजर को हार्टमैन ओवरब्रिज के ऊपर पर लूट लिया. बदमाश 1.10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. ऑटो शोरूम के मैनेजर ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही देर में गायब हो गए. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन वह हाथ नहीं आए. इसके बाद प्रेमनगर थाना पुलिस के साथ ही एसओजी आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है. मगर, वह हाथ नहीं आए हैं. पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कवायद में जुट गई है. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी दीपक जोशी अशरफ खां चौकी के सामने किप्स ऑटो सर्विस शोरूम के मैनेजर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी की मुख्य ब्रांच कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के पास में है. यहां गाड़ियों की बुकिंग होती है. मगर, इसका हिसाब किताब मुख्य ब्रांच में देना पड़ता है. वह शोरूम से मुख्य ब्रांच को निकले थे. उनके साथ कर्मचारी विजय श्रीवास्तव भी था. मगर, वह बाइक चला रहे थे. वह शोरूम से 1.10 लाख रुपए लेकर निकले थे.
हार्टमैन पुल पर चढ़ने के दौरान एक बाइक ने कट मारकर उनकी बाइक को रोक दिया. दूसरी बाइक पड़ोस में आकर खड़ी हो गई. इससे पहले वह कुछ समझ पाते उनकी बाइक की चाबी एक बदमाश ने निकाल ली और दूसरे बदमाश ने रुपए से भरा बैग लूट लिया. विजय श्रीवास्तव ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की. मगर, बाइक सवार बदमाश हाथ नहीं आए. इस मामले की तहरीर मैनेजर ने पुलिस को दी है.
Also Read: Lucknow Crime: लखनऊ में बुजुर्ग महिला की घर में गला रेतकर हत्या, लूट के नहीं मिले सबूत, करीबी पर गहराया शक
सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश
लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. मगर,वह हाथ नहीं आए. बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हार्टमैन ओवरब्रिज की दुकान और शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही शोरूम के कर्मचारियों और आने वाले ग्राहकों के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली