साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को Bill Gates इंस्टग्राम पर करते हैं फॉलो, जानिए एक्टर से मिलकर क्या बोले
Bill Gates Follows Mahesh Babu: महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर से मिलकर बिल गेट्स ने अपने इंस्टा पर उनके साथ तसवीर पोस्ट की हैं. बता दें कि हाल ही में महेश और नम्रता उनसे मिले थे.
Bill Gates Follows Mahesh Babu: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू टॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर है. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. महेश अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान हाल ही में महेश अपनी पत्नी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मिले. इस मुलाकात की एक्टर ने तसवीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब इस फोटो को रीट्वीट कर बिल गेट्स नें कहा कि उन्हें उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा.
बिल गेट्स का पोस्ट
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपने वेकेशन के दौरान बिल गेट्स से मिले थे. उन्होंने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, मिस्टर बिल गेट्स से मिलकर खुशी हुई! इस दुनिया के सबसे महान दूरदर्शी लोगों में से एक… और फिर भी सबसे विनम्र! रियल में एक प्रेरणा. तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी.
Being in New York is always fun – you never know who you’ll run into. It was great meeting you and Namrata! https://t.co/qBykgcXDS6
— Bill Gates (@BillGates) June 30, 2022
बिल गेट्स बोले- आपसे और नम्रता से मिलकर अच्छा लगा
वहीं, इस तसवीर को बिल गेट्स ने अपने ट्वीटर पर रीट्वीट कर लिखा, न्यूयॉर्क में रहना हमेशा मजेदार होता है. आप कभी नहीं जानते कि आपसे कौन मिलेगा. आपसे और नम्रता से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ये तसवीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये तसवीर उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में भी लगाया है.
Also Read: साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu का बड़ा बयान, बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, हिंदी फिल्में कर वक्त…
बिल गेट्स, महेशा बाबू को करते हैं फॉलो
बिल गेट्स ने ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी महेश बाबू को फॉलो करना शुरू कर दिया है. बता दें कि तेलुगु एक्टर कृष्णा के बेटे महेश बाबू साउथ के लोकप्रिय एक्टर है. उन्होंने 1989 की फिल्म Poratam से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ 12 मई को रिलीज हुई थी. गौरतलब है कि महेश बाबू ने साल 2005 में नम्रता शिरोडकर से शादी की थी. उनके दो बच्चे है, जिनका नाम गौतम और सितारा है.