Loading election data...

3 महीने से प्रभार पर चल रहा धनबाद का बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी,रूटीन कार्य छोड़ नहीं हो रहा कोई अन्य कार्य

jharkhand news: धनबाद का बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी पिछले 3 महीने से प्रभार में चल रहा है. अब तक नये कुलपति की नियुक्ति नहीं होने से रूटीन कार्य छोड़ अन्य कार्य नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 8:22 PM
an image

Jharkhand news: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Binod Bihari Mahto Koyalanchal University- BBMKU) पिछले तीन महीने से प्रभार पर चल रहा है. यूनिवर्सिटी में पहले स्थायी कुलपति प्रो (डॉ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 अगस्त, 2021 को पूरा हो गया था. एक सितंबर से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति के प्रभार में हैं. राजभवन से उन्हें तीन महीने के लिए यह प्रभार दिया गया था. उनका यह कार्यकाल मंगलवार 30 नवंबर, 2021 को पूरा हो रहा है. लेकिन, इस दौरान अब नये कुलपति का चयन नहीं किया जा सका है.

17 नवंबर, 2021 को राज्यपाल रमेश बैस जब सिंफर की स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भरोसा दिया था कि बीबीएमकेयू में नये कुलपति की नियुक्ति एक सप्ताह में कर दी जायेगी. लेकिन, यह समय सीमा भी बीत चुका है. अब तक नये कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है.

लंबित रह जा रहे हैं फाइलें

प्रभारी कुलपति बीबीएमकेयू में सप्ताह में एक या दो दिन के लिए आते हैं. इसके साथ ही वे केवल रूटीन कार्य ही कर रहे हैं. महत्वपूर्ण मुद्दों पर अभी निर्णय नहीं लिया जा रहा है. स्थायी कुलपति के अभाव में पिछले तीन महीने के दौरान यूनिवर्सिटी सिंडीकेट की बैठक नहीं हुई है. इस वजह से नीतिगत फैसले नहीं लिए जा रहे हैं.

Also Read: Coal Transition : 2070 तक शून्य उत्सर्जन की घोषणा के बीच झारखंड में अबतक शुरू नहीं हुआ कोल ट्रांजिशन
टल जा रही बैठक

वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बीबीएमकेयू समेत राज्य के चार यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रतिकुलपति के चयन के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक एक टल गयी है. अगली बैठक कब होगी इसकी सूचना नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रभारी कुलपति का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है.

6 महीने से नहीं हैं प्रतिकुलपति

यूनिवर्सिटी में पिछले छह माह से कोई प्रतिकुलपति नहीं है. पिछले प्रतिकुलपति डॉ अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 22 मई, 2021 को पूरा हो गया था. प्रतिकुलपति की नियुक्ति भी कुलपति के साथ होनी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version