बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, PICS

बिपाशा बसु ने कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बंगाली बाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने इस खास मौके पर गुलाबी रेशम की साड़ी और मैचिंग चूड़ियां पहनी हुई हैं. उन्होंने गले में एक हैवी कार पहना है. वीडियो में महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देती दिख रहीं हैं.

By Budhmani Minj | September 9, 2022 1:08 PM
undefined
बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, pics 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु प्रेग्नेंट है और इस समय इस पल को इंज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म हुई जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरों में उनके पति करण सिंह ग्रोवर नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में उनकी मां और सास बिपाशा की नजर उतारती दिख रही हैं.

बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, pics 7

बिपाशा बसु ने कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बंगाली बाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने इस खास मौके पर गुलाबी रेशम की साड़ी और मैचिंग चूड़ियां पहनी हुई हैं. उन्होंने गले में एक हैवी कार पहना है. वीडियो में महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देती दिख रहीं हैं.

बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, pics 8

उन्होंने सबसे पहले एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “आमार शाध थैंक यू मां.” वीडियो में बिपाशा की मां ममता बसु और सास दीपा सिंह ने उनकी आरती उतारी और माथे पर तिलक लगाया. वो स्वादिष्ट व्यजंन का लुत्फ उठाती भी दिख रही हैं. फैंस कमेंट में उन्हें बधाई दे रहे हैं.

बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, pics 9

बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, बेबीज… और एक हार्ट भी शेयर किया है. यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट में बेस्ट कपल लिख रहे हैं.

बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, करण सिंह ग्रोवर संग यूं पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, pics 10

बिपाशा बासु ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में अब्बास निर्देशित फिल्म अजनबी से की थी. फिल्म में उनके अलावा, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. बिपाशा बसु राज, जिस्म, नो एंट्री, धूम 2, फिर हेरा फेरी और रेस जैसे कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version