Bipasha Basu ने ग्लैमरस अंदाज में फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, फोटोज देख फैंस बोले- खूबसूरत मम्मी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु जल्द ही मां बनने वाली है. उनकी इस गुडन्यूज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | November 4, 2022 2:15 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन-दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में हैं. वो और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. शादी के छह साल बाद बिपाशा और करण पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. बिपाशा बसु जब से सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की हैं तब से अपने बेबी बंप को हाइलाइट करते हुए अपने प्रेग्नेंसी फोटो शूट और इंस्टाग्राम रील्स से तस्वीरें शेयर करती रही हैं. अब एक बार फिर अदाकारा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

बिपाशा बसु ने शेयर की फोटो

लेटेस्ट तस्वीर में अभिनेत्री ऑफ व्हाइट कलर के वन पीस ड्रेस में दिखाई दे रही है. इसके साथ ही अभिनेत्री ने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, “हर समय खुद से प्यार करें (रेड हार्ट इमोजी) उस बॉडी से प्यार करें जिसमें आप रहते हैं (रेड हार्ट इमोजी). उन्होंने तस्वीर के साथ हैशटैग #mamatobe #mypregnancyjourney #loveyourself #staybodypositive #healthiswealth #embraceyourself का इस्तेमाल किया.


फैंस कर रहे कमेंट्स

बिपाशा बसु की कमेंट करते हुए, अभिनेत्री आरती सिंह ने मुस्कुराते हुए चेहरे को दिल की आंखों वाले इमोजी डाला. एक यूजर ने लिखा, “गॉर्जियस मम्मा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड की सुपर मॉम.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गर्भावस्था की चमक आप में साफ तौर पर देखी जा सकती है…बहुत खूबसूरत लग रही हो आप”. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से उनकी 2015 की फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान मुलाकात की और अप्रैल 2016 में बंगाली परंपरा के अनुसार शादी कर ली. करण और बिपाशा ने बाद में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी भी दी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्पॉट किया गया था.


Also Read: बिपाशा बसु ने पैपराजी के सामने करण सिंह ग्रोवर का उड़ाया मजाक, बोली- पापा बनने वाला है लेकिन… VIDEO
प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खुश है बिपाशा

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बिपाशा ने उस वक्त को याद किया, जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद इमोशनल पल था. मुझे याद है, जैसे ही करण को ये बात पता चला, वैसे ही वह मेरी मां के घर भागे, वह पहली व्यक्ति थीं, जिन्हें मैं बताना चाहती थी…सब भावुक थे. मेरी मां का सपना था कि मेरा और करण को एक बच्चा हो…मुझे हमेशा विश्वास था कि हम करेंगे, और ऐसा हुआ…मैं इसके लिए अधिक आभारी हूं.” वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर, डेंजरस में देखा गया था, जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी. यह भूषण पटेल द्वारा निर्देशित और विक्रम भट्ट द्वारा लिखित है.

Next Article

Exit mobile version