22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिपाशा बसु ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, असफल शादी को लेकर भी खुलकर की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाए रहते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाए रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने करण के साथ अपनी शादी के बारे में और अपने पेरेंट्स की नाराजगी को लेकर कई खुलासे किये. अपने नये इंटरव्यू में बिपाशा ने असफल शादियों के बारे में भी खुलकर बात की.

असफल शादी को लेकर कही ये बात

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, “असफल शादी का यह संकेत नहीं है कि इंसान को गलत होना है. इसलिए ऐसा नहीं है कि उनकी निंदा की जानी चाहिए. यह सिर्फ इतना है कि मैंने कागज के एक टुकड़े पर हस्ताक्षर नहीं किया. तो यह मुझे उससे अलग कैसे बनाता है? रिश्ते नहीं चलते, यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लंबे समय में जब आप पीछे मुड़कर देखें तो आप हमेशा खुश रहते हैं. यह हमेशा कहा जाता है कि आपके जीवन में चीजें एक कारण से होती हैं और यह हमेशा सच होता है.”

प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी

अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बोलते हुए बिपाशा ने कहा, “हम उनसे निपटते नहीं हैं. जब मैं गर्भवती हूं, जब मैं गर्भवती नहीं हूं, जब मैं फिर से गर्भवती हूं और फिर भी मैं गर्भवती हूं और हम उन्हें विश्वास करने देते हैं. बच्चा अभी भी बाहर नहीं आया है लेकिन मैं अभी भी गर्भवती हूं… तो यह कोई बुरी बात नहीं है इसलिए आपको इसे इस तरह देखना होगा और इसे इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. ऐसा नहीं है यह कोई बुरी बात नहीं है कि वे मुझ पर कामना कर रहे हैं, तो यह ठीक है. एक तरह से, जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसमें से आपको हमेशा सकारात्मक लेना होगा.”

करण की बिपाशा से हुई है तीसरी शादी

करण सिंह ग्रोवर की ये तीसरी शादी है. उन्होंने श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी. उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से हुई थी. करण और श्रद्धा ने 2 दिसंबर 2008 को शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 10 महीने बाद उनका तलाक हो गया. 9 अप्रैल 2012 को उन्होंने जेनिफर से शादी की लेकिन 2014 में अलग हो गए. बिपाशा 1996-2002 तक अभिनेता डिनो मोरिया के साथ और 2002-2011 तक जॉन अब्राहम के साथ रिश्ते में थीं.

Also Read: Gehraiyaan में दीपिका पादुकोण संग दिखीं उनकी बहन अनीशा, क्या आपने नोटिस किया?
अलोन के सेट पर मिले थे करण बिपाशा

करण और बिपाशा 2015 में अलोन के सेट पर मिले और प्यार हो गया. कुछ समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद यह कपल 30 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंध गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें