Loading election data...

बीरभूम में तोड़ा गया 7 हैंडपंप, पानी के लिए मचा हाहाकार

पश्चिम बंगाल के आयस ग्राम में कुल 26 सीट है. भाजपा 7 सीट पर तथा सीपीएम कांग्रेस 2 सीट तथा तृणमूल कांग्रेस 17 सीट पर जीत दर्ज की है. ग्रामीणों का कहना है की भाजपा 7 सीट जीती है इसी से नाराज होकर तृणमूल गुस्सा इस कदर निकाल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 12:22 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक के बेलेबाड़ी ग्राम के पश्चिम पाड़ा इलाके में बुधवार की देर रात आरोप है कि तृणमूल समर्थकों द्वारा गांव में मौजूद 7 हैंडपंप तोड़ दिया गया तथा एक सबमर्सिबल का विधुत काट दिया गया. गुरुवार सुबह मामले के प्रकाश में आने के बाद से पानी के लिए समूचे गांव में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन लोगों ने इस बार गांव में भाजपा को वोट दिया था . इस बात से तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता व नेता नाराज थे.

तृणमूल समर्थकों ने आरोप से किया इंकार 

तृणमूल का कहना है कि मां माटी मानुष की सरकार के द्वारा ही उक्त गांव के विकास और पानी की किल्लत को देखते हुए हैंडपंप लगाया गया था . उक्त हैंडपंप किसने तोड़ा हमें नहीं पता. हालांकि भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि तृणमूल के चुनाव में पराजित होने के कारण ही उक्त गांव में मौजूद समस्त सरकारी हैंडपंप को तोड़कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Also Read: ममता बनर्जी का विपक्ष पर पलटवार, कहा- माकपा, कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर पंचायत चुनाव में की हिंसा
पानी के लिए मचा हाहाकार

हैंडपंप के टूटने से आम लोगों को पानी की किल्लत होने लगी है . हालांकि स्थानीय भाजपा के नेताओं ने कहा कि जल्द ही हैंडपंप का मरम्मत करा दिया जाएगा. बताया जाता है की आयस ग्राम में कुल 26 सीट है. भाजपा 7 सीट पर तथा सीपीएम कांग्रेस 2 सीट तथा तृणमूल कांग्रेस 17 सीट पर जीत दर्ज की है. ग्रामीणों का कहना है की भाजपा सात सीट जीती है इसी से नाराज होकर तृणमूल राजनीतिक आक्रोश इस कदर निकाल रही है. इलाके के नव निर्वाचित भाजपा प्रार्थी रंजित दे ने कहा की मामले की जानकारी बीडीओ को दे दी गई है. उन्होंने कहा की जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त जीत

Next Article

Exit mobile version