24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birbhum Blast के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, मृतक की पत्नी ने की CID जांच की मांग

बीरभूम के माड़ग्राम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आईनुल शेख की तलाश में पुलिस जुट गई है. इस घटना में जान गंवाने वाले टीएमसी कार्यकर्ता की पत्नी ने सीआईडी जांच की मांग की है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम के माड़ग्राम में शनिवार देर रात दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की बम मारकर की गई हत्या मामले को लेकर पुलिस मूल आरोपी आईनुल शेख की तलास में जुट गई है. हालांकि इस घटना में पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी आरोपियों शेख सुजाउद्दीन, उनके दो बेटों शेख लकी और शेख बापी, शेख अकबर, शेख गब्बर, छोटू मल को पुलिस रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश करेगी.

पुलिस करेगी पूछताछ

ये सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इन्हे रिमांड पर लेकर पुलिस जांच पड़ताल करेगी की इस हत्या कांड के पीछे और कौन कौन लोग शामिल है. इस हत्या के पीछे क्या कारण है क्या यह राजनीतिक द्वंद के दौरान हत्या है या कोई और कारण इन सब सवालों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल करेगी. कोलकाता एसएसकेएम अस्पताल से लाल्टू शेख का मृत देह पोस्टमार्डम के बाद माड़ग्राम के धुलफेला ग्राम पहुंचेगा.इस बीच समूचे गांव में सनसनी है. पुलिस पिकेट बैठायी गई है. पुनः कोई घटना अथवा तनाव न भड़क जाए इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद किया गया है.

पूरे गांव में हैं दहशत का माहौल

इस दोहरे हत्याकांड के बाद से समूचा गांव पुरुष शून्य हुआ है. केवल गांव में महिलाएं और बूढ़े तथा बच्चे ही है. जो को अपने घरों में ही सिमटे हुए है. समूचे गांव में दहशत का माहौल है. बागतुई नरसंहार की घटना की तरह ही इस गांव में भी भय और आतंक लोगों के बीच समाया हुआ है. आखिर क्यों न हो पंचायत चुनाव के पूर्व ही गांव में दो युवा जवानों की निर्मम रूप से बम मारकर हत्या किए जाने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं में ही घोर आक्रोश देखा जा रहा है. पार्टी के सख्त कार्यवाही के कारण ही यह मामला अभी शांत है. हालांकि अभी स्वय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम जिले के दायित्व संभाल रही है.

टीएमसी रख रही है फूंक-फूंक के कदम

ऐसे में वह किसी तरह का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है की आने वाले पंचायत चुनाव में उन्हें नुकसान उठाना पड़े. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस समय बीरभूम जिला के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल बीरभूम में होते तो एक बार फिर बागतुई नरसंहार की घटना का पुनरावृति हो जाता .स्थानीय लोगों का आरोप है की मुख्यमंत्री के इशारे पर ही बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी को रातों-रात बदल दिया गया. तृणमूल जिले में फिलहाल हर कदम फूंक फूंक कर चल रही है. ताकि विरोधियों को पुनः कोई मौका नहीं मिल जाए की वे तृणमूल को घेरने लगे.

मृतकों के परिजन कांग्रेस पर लगा रहे हैं आरोप

इस दोहरे हत्या कांड को लेकर मृतकों और घायलों के परिजनों ने दावा किया कि यह घटना कांग्रेस की बमबारी के कारण हुई है. लेकिन फिरहाद हाकीम ने दावा किया की माडग्राम की घटना से उन्हें झारखंड में माओवादियों का डर सता रहा है. हालांकि, जब तक पुलिस रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक निश्चित रूप से यह संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि बीरभूम के रामपुरहाट के माडग्राम का धुलफेला गांव का माहौल शनिवार की रात से ही गरम है.

आरोप है कि माडग्राम एक ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान भुट्टो शेख के भाई लाल्टू शेख, उनके दोस्त न्यूटन शेख नाम के दो तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बमबारी की गई. बमबारी के बाद वे लहूलुहान अवस्था में घटनास्थल से दूर जा गिरे. यह भी आरोप है कि उस समय उन्हें लोहे के शब्बलों सहित कई भारी वस्तुओं से पीटा गया था.रास्ते में न्यूटन शेख की मौत हो गई. घायल लाल्टू शेख को पहले रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और बाद में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कांग्रेस ने आरोपों का किया खंडन

रविवार दोपहर ट्रॉमा केयर यूनिट में उसकी मौत हो गई अस्पताल सूत्रों के मुताबिक लाल्टू के इलाज के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि लाल्टू की मौत अत्यधिक खून बहने और लगातार तीन बार दिल का दौरा पड़ने से हुई है.हालांकि, कांग्रेस ने बम विस्फोट के आरोपों का खंडन किया है. बीरभूम में कांग्रेस संगठन कहां है, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पूछा. सीपीएम के सुजान चक्रवर्ती ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा है.

मृतक की पत्नी ने सख्त सजा देने की मांग की

उन्होंने दावा किया कि जब से ममता बनर्जी ने निर्विरोध बीरभूम की कमान संभाली है, बमबारी शुरू हो गई है.मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, हासन तृणमूल विधायक अशोक चट्टोपाध्याय, रामपुरहाट ब्लॉक नंबर 2 के अध्यक्ष सुकुमार मुखोपाध्याय, स्थानीय अनुमंडल पर्यवेक्षक त्रिदीबी भट्टाचार्य माडग्राम में निधन हुए न्यूटन शेख के घर पहुंचे. उन्होंने न्यूटन की पत्नी फिरदौसी बेगम से बात की. फिरदौसी ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

आरोपी जहर शेख के घर में तोड़फोड़ की गई.घर का शीशा टूटा हुआ है. बोगतुई घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए गांव में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना के बाद इलाके के तृणमूल कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. इस घटना को लेकर मृतक न्यूटन शेख की पत्नी फिरदौसी ने सीआईडी जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें