19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : बीरभूम जिले में बूथ लूट को लेकर उत्तेजना, कांकसा में भाजपा ने जमकर किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम व पश्चिम बर्दवान जिले में बूथ लूट-पाट करने का मामला प्रकाश में आया है. कई जगहों पर भाजपा की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.

बीरभूम/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों द्वारा बूथ लूट-पाट करने का मामला प्रकाश में आया है. भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी सबीना बीबी का कहना है कि पाइकर 2 मुरारई विधानसभा बूथ संख्या 255 पर बूथ जाम कर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बूथ लूटने की कोशिश की. वही जिले के सैंथिया विधानसभा के केंदुआ क्षेत्र में भी तृणमूल द्वारा बूथ लूटपाट चलाया गया. वही जिले के दुबराजपुर विधानसभा के खैराशोल के बाड़ा इलाके में तृणमूल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को बाहर कर दिए जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है.

रामपुरहाट एसडीओ कार्यालय के सामने भाजपा ने किया प्रदर्शन 

सिउड़ी के 29 नंबर बूथ में जिला परिषद वोट को लूटने आए केंदुआ क्षेत्र के लोगों ने बाहरी लोगों को रोक दिया. सैथिया विधानसभा के बूथ नंबर 2 बानोग्राम बालसंडा गांव में कुछ तृणमूल बदमाशों ने ग्राम पंचायत उम्मीदवार विकास मंडल की जमकर पिटाई कर दी. सैथिया विधानसभा बनोग्राम क्षेत्र बनोग्राम प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में दरवाजा बंद कर वोट लूटने का आरोप तृणमूल पर भाजपा ने लगाया है. इस दौरान मतदाताओं में भगदड़ मच गई, तृणमूल को छोड़कर सभी मतदान एजेंटों को पीटा गया और भगा दिया गया. वोट लूट प्रशासन के सामने तृणमूल छप्पा वोट रामपुरहाट एसडीओ कार्यालय के सामने भाजपा ने प्रदर्शन किया.

Also Read: बीरभूम जिले के मयूरेश्वर में बैलट बॉक्स लूट कर आग लगाया और तालाब में फेंका, फैली उत्तेजना
कांकसा के शेरपुर में 56 नंबर बूथ लूटने की कोशिश

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत के पोडाल पाड़ा प्राइमरी स्कूल के 56 नंबर बूथ पर सीपीएम और बीजेपी के खिलाफ मतपेटी लूटने का आरोप तृणमूल ने लगाया है. इस दौरान तृणमूल के बूथ एजेंट विक्टर राय पर हमला किया गया. विक्टर राय को गंभीर हालत में पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेजा गया है. तृणमूल के पोलिंग एजेंट विक्टर राय का आरोप है की सीपीएम-बीजेपी ने उसपर हमला किया है. उसे पानागढ़ ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके अलावा मतपेटी को नाले में फेंकने की भी शिकायत है.घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है.

Also Read: West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में काली पूजा से मकर सक्रांति तक तैयार किए जाते हैं खजूर का गुड़
भाजपा द्वारा सड़क जाम को लेकर व्यापक तनाव

दूसरी ओर कांकसा थाना क्षेत्र के पंचायत चुनाव में बूथों पर कब्जे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा हमला के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांकसा खाटपुकुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर प्रदर्शन जताया. भाजपा द्वारा सड़क जाम को लेकर व्यापक तनाव फैल गया .भाजपा प्रतिवादियों का नेतृत्व भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी और जिला भाजपा नेताओं ने किया. राज्य पुलिस और तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बूथ में दहशत फैलाने का आरोप भाजपा ने लगाया है. तृणमूल के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है.

Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी, अब तक 14 की मौत 8 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें