बेहिसाब संपत्ति मामले में बीरभूम जिले का पुलिस कांस्टेबल को पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने किया गिरफ्तार
जांचकर्ताओं का दावा है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच में भारी मात्रा में संपत्ति मिली है. उसके पास फिक्स्ड डिपॉजिट, कार सहित बहुत सारी संपत्ति है जो उनकी सरकारी नौकरी के अनुरूप प्राप्त नहीं हो सकती है.
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बेहिसाब संपत्ति के आरोप में बोलपुर में राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सिपाही का नाम मनोजीत बागीश है. आरोपी को शनिवार को बोलपुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. जांचकर्ता उसे हिरासत में लेने के लिए अदालत में एक आवेदन दायर किया हैं ताकि यह पता चल सके कि मनोजीत ने इतनी बड़ी संपत्ति पुलिस कांस्टेबल पद पर रह कर कैसे अर्जित किया. राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के सूत्रों के अनुसार अघोषित संपत्ति के आरोप में मनोजीत बागीश के खिलाफ कोलकाता के विचार भवन की विशेष अदालत में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है.
भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद जांच हुई शुरू
भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद जांच शुरू हुई. फिर जांचकर्ताओं ने आज आरोपी कांस्टेबल को बोलपुर पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस कांस्टेबल की गिरफ्तार के बाद जिला पुलिस महकमे में हंगामा मच गया है. जांचकर्ताओं का दावा है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच में भारी मात्रा में संपत्ति मिली है. उसके पास फिक्स्ड डिपॉजिट, कार सहित बहुत सारी संपत्ति है जो उनकी सरकारी नौकरी के अनुरूप प्राप्त नहीं हो सकती है.
Also Read: बीरभूम में शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
कुल आय 10 लाख 23 हजार रुपये
संपत्ति को देख आश्चर्यचकित होने जैसा है.जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि 1 जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2015 तक उस कांस्टेबल की कुल आय 10 लाख 23 हजार रुपये है. यानी उन्हें एक कांस्टेबल के तौर पर इतनी सैलरी मिली थी. उस अवधि के दौरान, उनकी वास्तविक संपत्ति लगभग 44 लाख रुपये थी. उसके खाते हावड़ा के कई बैंकों में पाए गए है. मामले की जानकारी होने पर नबान्न ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.पता चला है कि आरोपी कांस्टेबल बोलपुर से पहले हावड़ा ग्रामीण, हावड़ा सिटी पुलिस और राज्य प्रवर्तन शाखा में कार्यरत था.
Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
मनोजीत बारुईपुर का रहने वाला है
बताया जाता है की मनोजीत बारुईपुर का रहने वाला है. वीणापाणि प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई किया था. बाद में बारुईपुर हाई स्कूल में पढ़ाई किया.मनोजित बारुईपुर के दत्तपाड़ा में रहता है. मफ्सल शहर लोग मनोजीत को जानते है. वह इलाके में एक जाना पहचाना चेहरा हैं. स्कूल के दोस्त मनोजित को बागीश कहते थे.लेकिन बारुईपुर के लोग यह सुनकर हैरान है कि वह मनोजीत भ्रष्टाचार में कैसे शामिल हो गया.
Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी