West Bengal : रात में तमंचा लहराते हुए नशेड़ी रामपुरहाट अस्पताल में घुसा, मचा हड़कंप

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, रोगी के रिश्तेदारों को स्वच्छता नियमों को मानते हुए निर्धारित समय पर प्रवेश की अनुमति है. जब हनीफ शेख को रोका गया, तो आरोपी ने सुरक्षा गार्ड, नर्स व चिकित्सक को तमंचा दिखा कर धमकाया.

By Shinki Singh | September 30, 2023 5:07 PM
an image

बीरभूम, मुकेश तिवारी : देर रात नशे की हालत में एक बदमाश देसी तमंचा लहराते हुए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में घुस गया, जिससे वहां ड्यूटी पर तैनात अस्पतालकर्मियों व रोगियों में खलबली मच गयी. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ अस्पताल परिसर से दबोच लिया, उसका नाम हनीफ शेख(36) बताया गया है. अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ ईश्वर चट्टोपाध्याय की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को उसे रामपुरहाट महकमा अदालत ले जाया गया. इससे पहले रामपुरहाट भरशाला मोड़ के निवासी हनीफ शेख को भादू शेख हत्याकांड के मामले में हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था.

शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल परिसर से आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार रात की घटना से उक्त अस्पताल के चिकित्साकर्मी व जूनियर डॉक्टर डरे हुए हैं. साथ ही अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे उक्त बदमाश हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए अस्पताल के सीसीयू वार्ड में घुस गया और अपने भर्ती रोगी से बात करना चाहा. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, रोगी के रिश्तेदारों को स्वच्छता नियमों को मानते हुए निर्धारित समय पर प्रवेश की अनुमति है. जब हनीफ शेख को रोका गया, तो आरोपी ने सुरक्षा गार्ड, नर्स व चिकित्सक को तमंचा दिखा कर धमकाया. ड्यूटी पर मौजूद रहीं नर्सों ने बताया, “हम तब वार्ड के प्रभारी डॉक्टर को बुलाने गये थे. हमने देखा कि वह शख्स सीसीयू में प्रवेश कर रहा था और अपने रोगी के सिर पर हाथ फेर रहा था.

Also Read: पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के छूटने पर पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा कार्यक्रम का आयोजन
सरकारी अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

हमने उसे तुरंत बाहर जाने को कहा. वह नियमों के उल्ट अस्पताल में दाखिल हुआ था, नर्सों ने दावा किया, उक्त बदमाश नशे की हालत में भी था. जब हमने विरोध किया, तो आरोपी ने देसी आग्नेयास्त्र दिखा कर हमें धमकाया. हमलोग डर से पीछे हट गये. बाहर आने के बाद भी आरोपी धमकाता रहा. बाद में पुलिस को की गयी शिकायत के बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक अधीक्षक ने बताया कि उस वार्ड के जूनियर डॉक्टर से शिकायत मिलने के बाद हमने उस रात रामपुरहाट थाने को लिखित सूचना दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौखिक शिकायत मिलने के बाद आरोपी हनीफ को रात में ही अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना से रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दहशत है. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Also Read: पानागढ़ के लापता चावल व्यवसाई के फोन का लास्ट लोकेशन मिला झारखंड में, पुलिस की टीम हुई रवाना

Exit mobile version