Loading election data...

बीरभूम में फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर बीड़ी व्यवसायी से लाखों की लूट, फरार हुए बदमाश

बाइक पर दो बदमाश आते दिखे. पहले तो टोटो को रोकने की कोशिश की. टोटो नहीं रुका तो उन्होंने गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर कर टोटो चालक ने डर से टोटो वही खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2023 4:44 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के चंद्रपुर और राज नगर के मध्य शनिवार की दोपहर में फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार दो बदमाश फायरिंग कर टोटो रोक कर चाकू से बीड़ी व्यवसायी और टोटो चालक को घायल कर करीब एक लाख से ज्यादा रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना के प्रकाश में आने के बाद घायल बीड़ी व्यवसायी और टोटो चालक को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रपुर थाना पुलिस समेत बीरभूम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत दे मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.

चाकू की नोंक पर लाखों की लूट

सुरजीत दे ने बताया की बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर बीड़ी व्यापारी से पैसे लूटे है. इस घटना में घायल व्यवसायी और टोटो चालक का सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि घटनास्थल पर गोलीबारी चली थी की नहीं. पुलिस का कहना है की गोली की बात को लेकर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया की घायल बीड़ी व्यवसायी का नाम अशोक गंगोपाध्याय है. वह बहरामपुर के रहने वाले हैं. उनका बीड़ी का कारोबार है. वह बिजनेस के सिलसिले में बीरभूम के सिउड़ी में रहते हैं.

फरार हुए बदमाश

सिउड़ी से टोटो पर बीड़ी लेकर राजनगर बाजार गए थे. बीड़ी पहुंचाने के बाद वह एक थैले में करीब एक लाख रुपये कैश लेकर घर लौट रहे थे. व्यवसायी ने दावा किया कि बदमाश चंद्रपुर से राजनगर के बीच इलाके में उनसे लूटपाट किया गया है. अशोक गंगोपाध्याय ने बताया कि दोपहर में खाली सड़क पर बाइक पर दो बदमाश आते दिखे. पहले तो टोटो को रोकने की कोशिश की. टोटो नहीं रुका तो उन्होंने गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर कर टोटो चालक ने डर से टोटो वही खड़ा कर दिया. बताया जाता है की इसके बाद बाइक से उतर कर दोनों बदमाशों ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. उन्हें रोकने की कोशिश में मेरे बाएं हाथ और पेट में चाकू से हमला कर दिया गया.

Also Read: पानागढ़ औद्योगिक अंचल के पास एडीडीए बनायेगी बस स्टैंड भवन, टेंडर हुआ पास, लगेगी सोलर लाइट
घायलों का इलाज सिउड़ी अस्पताल में जारी

चालक शेख जहीर ने मेरे पैसे और मुझे बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. कथित तौर पर उसकी पिटाई भी की गई. बदमाशों ने टोटो की सीट के पास रखे पैसे से भरे बैग को लेकर बाइक से फरार हो गए. व्यवसायी ने बताया कि बैग में लाखों रुपये थे. दोनों घायलों का इलाज सिउड़ी अस्पताल में चल रहा है.सुरजीत दे ने कहा की दोनों ही बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहना था. देखा जा रहा है कि इलाके में सीसीटीवी है या नहीं. पुलिस का दावा है कि बदमाश चंद्रपुर इलाके की ओर भागे हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य व्यवसायियों ने रोष देखा जा रहा है.

Also Read: बर्दवान में एसएफआई और टीएमसीपी के बीच झड़प और मारपीट,15 घायल

Next Article

Exit mobile version