Loading election data...

बीरभूम में स्टोनमैन का आतंक, फिर पत्थर से हमला कर एक युवक की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

27 अक्टूबर को देर रात जिले के सिउड़ी में एक युवक का शव मिला था. शहर के बीचोबीच हुई पूरी घटना सीसीटीवी में देखने पर पुलिस को पता चला कि सड़क किनारे पड़े भारी पत्थर से सिर पर वार कर एक युवक की हत्या की गई थी.

By Shinki Singh | November 8, 2023 2:27 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पत्थर से हमला कर हत्या का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नही हुआ था की बुधवार सुबह जिले में एक और युवक का पत्थर से प्रहार कर नृशंस हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. जिले में एक के बाद एक हत्या को लेकर स्टोनमैन का आतंक फैलने लगा है. दो सप्ताह के अंदर बीरभूम के मोहम्मद बाजार इलाके में पत्थर से सिर पर वार कर हत्या का मामला आज फिर प्रकाश में आया है. जिले में एक बार फिर स्टोनमैन का खौफ फैल गया.


युवक की भयानक लाश देखकर चर्चा शुरू हो गई

थाना क्षेत्र के मुर्गाबोनी इलाके में युवक की भयानक लाश देखकर चर्चा शुरू हो गई. क्योंकि जिस स्थान पर शव बरामद हुआ है वह टोल टैक्स वसूलने वाले स्थान से थोड़ी दूर है. मृतक युवक नीली गंजी और जींस पैंट पहने हुए था. पुलिस ने बताया कि उक्त युवक कि उम्र करीब 40 के आसपास होंगी. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव के सिर के पास तीन भारी पत्थर बरामद किए गए है. मोहम्मदबाजार पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की कहीं हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया है. उसकी पहचान न हो सके, इसके लिए उसके चेहरे और सिर को भारी पत्थरों से कुचल दिया गया था.

Also Read: पानागढ़ बाजार से गायों की तस्करी जारी, पुलिस खामोश, भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाया मिली भगत का आरोप
27 अक्टूबर को भी मिला था एक युवक का शव

संयोगवश, 27 अक्टूबर को देर रात जिले के सिउड़ी में एक युवक का शव मिला था. शहर के बीचोबीच हुई पूरी घटना सीसीटीवी में देखने पर पुलिस को पता चला कि सड़क किनारे पड़े भारी पत्थर से सिर पर वार कर एक युवक की हत्या की गई थी. पुलिस ने उस घटना में सिउड़ी निवासी मुबारक शाह को गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद आज मोहम्मदबाजार इलाके में भी इसी तरह पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है.

Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं

Next Article

Exit mobile version