Loading election data...

बीरभूम हिंसा मामला : अस्पताल में इलाज करा रही बोगतुई गांव की महिला की मौत, अनारुल हुसैन से 8 घंटे पूछताछ

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोगतुई गांव की पीड़िता नजिमा को देखने अस्पताल भी गई थीं. उन्होंने इलाज के लिए पैसे भी दिए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 2:24 PM

बीरभूम/पानागढ़ : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में आग लगने से बुरी तरह घायल अस्पताल में इलाज करा रही एक और महिला की सोमवार को मौत हो गई. रामपुरहाट अस्पताल में सोमवार सुबह नजिमा बीबी (40) नाम की महिला की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिछले 21 मार्च की रात बोगतुई गांव में नजिमा के घर बम ब्लास्ट किया गया था. आततायियों द्वारा उसके बाद घर मे आग लगा दी गई थी. आग की चपेट में आने से नजिमा करीब 75 फीसदी जल गई थी. उसका अधिकांश शरीर जल चुका था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसका इलाज चल रहा था.

नरसंहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोगतुई गांव की पीड़िता नजिमा को देखने अस्पताल भी गई थीं. उन्होंने इलाज के लिए पैसे भी दिए थे. नजिमा बीबी की तबीयत बिगड़ने के कारण रविवार रात से वेंटिलेटर पर थी. सोमवार की सुबह उसका निधन हो गया. इसके साथ ही बोगतुई गांव के नरसंहार में मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़े के रूप में बढ़कर 9 हो गई है.

उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद भड़की हिंसा

गौरतलब है कि 21 मार्च की रात बरशाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद बोगतुई गांव में शेख लाल शेख के घर पर हमला किया गया था. बम फेंके गए थे. कई घरों में आग लगाई गई थी. भागते समय शेख लाल की पत्नी नजमा बीबी को बम से निशाना बनाया गया. शरीर का 75 फीसदी जल गया था. उसे वहां से रेस्क्यू कर रामपुरहाट अस्पताल ले जाया गया था.

गुरुवार को अस्पताल गई थीं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बोगतुई गांव में पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद अस्पताल का दौरा किया था. नजिमा बीबी के इलाज के खर्च के लिए अस्पताल प्रशासन को एक लाख रुपये दिए गये थे. रविवार को सीबीआई की टीम ने अस्पताल जाकर नजिमा का बयान दर्ज किया था. इसलिए नजिमा बीबी ने अपने ऊपर हुउ अत्याचार के बारे में बताया था. लेकिन अंत में नजिमा बीबी को नहीं बचाया जा सका.

Also Read: बीरभूम हिंसा मामला : कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद बोगतुई गांव पहुंची सीबीआई की फोरेंसिक टीम, जांच शुरू
अनारुल हुसैन से आठ घंटे पूछताछ

बताया जाता है कि इस बीच सीबीआई जांच दल ने भी सोमवार को अपना काम शुरू कर दिया है .पता चला है कि बोगटुई मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनारुल हुसैन से रविवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. सोमवार को भी उससे पूछताछ की गई है. इधर, मिहिलाल शेख, जो किसी तरह आग से बच गए थे, उनको आज सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन वे नहीं गए. उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को बताया कि शारीरिक बीमारी के कारण वे आज नही जा पाएंगे. लेकिन सीबीआई की टीम स्वयं ही बतासपुर स्थित मिहिलाल के घर पहुंच गयी और उसे अपने साथ अपने कैम्प ले गई.

Next Article

Exit mobile version