21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birbhum Violence Case: उस रात बाइक से आगजनी के लिए लाया गया था ज्वलनशील पदार्थ! हुआ ये खुलासा

Birbhum Violence Case: 21 मार्च को बोगटुई के पुरब पाडा में लगी आग में शेख लाल, मिहिलाल और बनिरुल के परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई थी. उसके बाद से वे पिछले कुछ दिनों से कुमाड्डा गांव में एक रिश्तेदार के घर पुलिस के घेरे में हैं. उसके आसपास टोटो और बाइक खड़ी थी.

Birbhum Violence Case: पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बोगटुई गांव में नरसंहार की घटना को अंजाम देने के लिए तीन टोटो और एक बाइक में भरकर रामपुरहाट से बोगटुई तक ज्वलनशील सामग्री लाई गई थी. परिजनों से शिकायत मिलने के बाद सीबीआई गांव कुमाड्डा गई और वहां से तीन टोटो और एक बाइक बरामद किया है. इसके अलावा, सीआईडी​के बम दस्ते ने उप प्रधान भादू शेख की हत्या के आरोपी पलाश शेख के घर पर बम जमा करने के संदेह में पलाश के घर की तलाशी ली.

देबाशीष चक्रवर्ती रामपुरहाट के नये आईसी नियुक्त

इस बीच देबाशीष चक्रवर्ती को रामपुरहाट का नया आईसी नियुक्त किया गया है. भादू शेख की हत्या के प्रतिशोध में 21 मार्च की उस रात रामपुरहाट से पेट्रोल से भरा एक जार गांव लाया गया था. नरसंहार में अपने परिवार को खोने वाले शेख लाल ने सीबीआई को बताया कि उस दिन तीन टोटो और एक बाइक पर ज्वलनशील पदार्थ और बम लाये गये थे. इस आरोप के आधार पर सीबीआई ने कल को बोगटुई गांव के पास कुमाड्डा गांव से तीन टोटो एक बाइक बरामद किया.

बनिरुल के परिवार के नौ सदस्यों की मौत

गौरतलब है कि 21 मार्च को बोगटुई के पुरब पाडा में लगी आग में शेख लाल, मिहिलाल और बनिरुल के परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई थी. उसके बाद से वे पिछले कुछ दिनों से कुमाड्डा गांव में एक रिश्तेदार के घर पुलिस के घेरे में हैं. उसके आसपास टोटो और बाइक खड़ी थी. सीबीआई की टीम ने घर का दौरा किया और मंतारा बीबी के घर से दो टोटो और एक बाइक बरामद की है. वह राणा शेख की चाची हैं, जिन्हें इस घटना में गिरफ्तार किया गया था. मंतारा बीबी ने कहा कि टोटो उनके बोगटुई के रिश्तेदारों की थीं. घटना के अगले दिन उक्त वाहनों को उसके घर पर छोड़ दिया गया था. वाहनों को रखने के बाद यह कहा गया था कि गांव में झमेला चल रहा है. इसलिए मैं वाहनों को यहां रख कर जा रहा हैं.

Also Read: बीरभूम हिंसा मामला: अनुब्रत और आशीष की चिट्ठी वायरल होने के बाद सकते में तृणमूल कांग्रेस
दो में से एक टोटो में छात्र सफर करते थे

गांव के सूत्रों के मुताबिक दो में से एक टोटो में छात्र सफर करते थे. दूसरा टोटो में फल ले जाया जाता था. एक टोटो सड़क के किनारे भाडा में चलता था. सीबीआई अधिकारियों ने वाहनों का निरीक्षण किया, उसका नंबर दर्ज किया और उसे ले गए .बोगटुई गांव के पुरब पाडा में जाकर सीबीआई ने फिर सोना शेख के घर के पड़ोसियों से पूछताछ कि घटना वाली रात क्या पहले बम फेंका गया था या आग लगाई गई थी या ज्वलनशील पदार्थ  छिड़का गया था ? एक या दो आग लगाई गई थी ?

आग 21 मार्च की रात 10:13 बजे लगी थी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक आग 21 मार्च की रात 10:13 बजे लगी थी. दमकल की गाड़ी 8 कर्मियों के साथ पश्चिमी हिस्से में गई और आग पर काबू पाना शुरू किया. आग लगने पर पश्चिम पाडा से सोना शेख समेत पांच घरों को देखा जा सकता था. अग्निशमन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, वे 4 घंटे तक पश्चिम पाडा में रहे. दूसरा फोन अगली सुबह 7:10 पर आया था. फायर ब्रिगेड ने सोना शेख के घर से सात जले हुए शव बरामद किए थे.

आरोपी पलाश शेख के घर की तलाशी

इस बीच, रामपुरहाट अनुमंडल पुलिस अधिकारी धीमान मित्रा के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते ने भादू शेख की हत्या के आरोपी पलाश शेख के घर की तलाशी ली. वही  देबाशीष चक्रवर्ती को रामपुरहाट थाने का नया आईसी बनाया गया है. 1994 बैच का यह आईपीएस कलकत्ता आर्थिक अपराध निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. बता दें कि भादू शेख की हत्या और नरसंहार में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन आईसी त्रिदीब प्रमाणिक को सस्पेंड कर दिया गया था. बोगटुई की घटना की जांच में सीबीआई को हर रोज नए तथ्य मिल रहे है.नरसंहार में इस्तेमाल किए गए वाहनों की बरामदगी के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी सीबीआई को मिल रही है. इस घटना में अब भी फरार कई अपराधियों की तलाश सीबीआई कर रही है.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें