योद्धाओं के स्थलों को विकसित करने के लिए जनजातीय मंत्रालय राशि देने को तैयार- अर्जुन मुंडा
भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी के उलिहातू और डाेंबारीबुरू पहुंचे. इस दौरान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योद्धाओं के स्थलों को विकसित करने के लिए जनजातीय मंत्रालय राशि देने को तैयार है.
Jharkhand News: भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा खूंटी के उलिहातू और डोंबारुबुरु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उलगुलान सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ नहीं हुआ था, बल्कि भविष्य को भी सुरक्षित रखने के लिए भी हुआ था. योद्धाओं के स्थानों को विकसित करने के लिए जनजातीय मंत्रालय राशि देने को तैयार है. साथ ही कह कि कोई भी समाज तभी आगे बढ़ता है जब वे अपने पूर्वजों के इतिहास को बरकरार रखता है. आजादी के बाद सपनों का भारत बनाने में हम सफल नहीं हो सके थे. भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को पूरा नहीं कर सके थे. आदिवासी समाज के लोगों ने जो बलिदान दिया उसके सपनों को पूरा करने का लक्ष्य देशवासियों का था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में आठ साल की बेमिसाल यात्रा
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आठ साल बेमिसाल की यात्रा को मूर्त रूप दिया है. विकास में नया अध्याय जोड़ा है. देश के समस्त नागरिकों में राष्ट्र के प्रति कार्य करने का उत्साह जगाया है. कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व देश समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ था. देश की जनता ने उनके हाथ में नेतृत्व सौंपा. 2019 में फिर से उन्हें देश की जनता ने कार्यभार सौंपा. कई चुनौतियों का मुकाबला कर आठ साल सेवा और सुशासन के माध्यम से देश को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को अलग मुकाम पर ले गये.
नल जल के लिए राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करा रही केंद्र सरकार
उन्होंने बताया कि हर गरीब तक योजनाएं पहुंचायी गयी. उन्होंने एक-एक कर सभी योजनाओं की उपलब्धियों को बताया. भारत सरकार के तहत जनजातीय मंत्रालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया. कहा कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा के जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया. महंगाई और रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में रोजगार के आंकड़े देखेंगे तो पता चलेगा कि कितनों को रोजगार मिला है. किसी के सवाल उठाने से देश की स्थिति पर सवाल नहीं किया जा सकता है. उलिहातू में पेयजल की समस्या पर कहा कि नल जल के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करा रही है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि राशि खर्च करे. जो राज्य सरकार अधिक राशि खर्च करे उसे पर्याप्त राशि प्रदान किया जायेगा. बिरसा मुंडा के गांव के लिए पेयजल की योजना बनायी गयी है. राज्य सरकार उसे पूरा करे.
Also Read: पर्यटन स्थल के रूप में आज तक विकसित नहीं हो सका खूंटी का डोंबारी बुरु, जानें क्या है इसका इतिहास
डोंबारीबुरू को पर्यटन स्थल के रूप में राज्य सरकार करे कार्य
उन्होंने कहा कि जनजातीय मंत्रालय की राशि राज्य सरकार नहीं खर्च कर पा रही है. एमएसपी को लेकर राज्य सरकार को कई बार चिट्ठी लिखा है. राज्य सरकार धीमी गति से कार्य कर रही है. डोंबारी बुरू के पर्यटन स्थल नहीं बन पाने के सवाल पर कहा कि जो काम अधूरा है उसे राज्य सरकार पूरा करे. तोरपा में बच्चों के धर्मांतरण मामले में भी उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन ध्यान दें कि ऐसा कोई कार्य न हो जिससे समाज में असहिष्णुता बढ़े. मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये.
आदिवासियों का सम्मान बढ़ा रही है मोदी सरकार : खरगाेन सांसद
मध्य प्रदेश के खरगोन के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हम देश की आजादी के 75 वर्ष मना रहे हैं. आजादी के क्रांतिकारियों में बिरसा मुंडा का नाम स्वर्णिम अक्षर में लिखा गया है. उनकी जयंती को देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासियों का सम्मान बढ़ा रही है. गांव और जनजातीय समुदाय के विकास के लिए कार्य कर रही है. वहीं, कार्यक्रम को उपायुक्त शशि रंजन और डीडीसी नीतीश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कोरोना से माता-पिता को खो चुके बच्चों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सहायता राशि और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया. वहीं, बिरसा मुंडा के वंशज तथा बिरसाइत धर्म के अनुयायियों को सम्मानित किया.
केंद्रीय मंत्री ने बिरसा मुंडा के वंशज से की मुलाकात
इससे पहले उन्होंने उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ा में जाकर भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना की. उलिहातू स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण किया. बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा से मुलाकात कर काफी देर बातचीत किया. सुखराम मुंडा ने गांव की पेयजल की समस्या और उनके आवास योजना की समस्या को केंद्रीय मंत्री के पास रखा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कार्य चल रहा है. वैकल्पिक रूप से गांव में बड़ा तालाब बनाया जा सकता है या बारिश के पानी को रोकने का प्रयास करने के लिए योजना बनाना होगा. मौके पर एसपी अमन कुमार, एसडीओ सैयद रियाज अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और CM हेमंत सोरेन ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि
डोंबारीबुरू में दिया श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने डोंबारी बुरू जाकर भगवान बिरसा मुंडा को तथा डोंबारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने डोंबारी बुरू में बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण किया और डोंबारी बुरू में स्थित स्तंभ में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. डोंबारी बुरू में बिरसा मुंडा के संदेश पर चलने वाले बिरसाइत धर्म के अनुयायियों से भी मुलाकात किया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
YOUTUBE
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.