Jharkhand News: ICT मुंबई की तर्ज पर झारखंड का इकलौता सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज BIT सिंदरी होगा विकसित

Jharkhand News: उच्च व तकनीकी शिक्षा अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और आईआईटी कानपुर के प्रो विनोद कुमार सिंह ‍‍व प्रो योगेश एम जोशी के साथ बीआईटी सिंदरी की गुणवत्ता को लेकर बातचीत हुई है. आईआईटी कानपुर द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर अब विभाग अध्ययन कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 6:20 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड का एक मात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी सिंदरी का विकास अब इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) मुंबई की तर्ज पर किया जायेगा. आईआईटी कानपुर की तीन सदस्यीय टीम ने बीआईटी सिंदरी का निरीक्षण कर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कमेटी ने बीआईटी सिंदरी के स्वर्णिम इतिहास को देखते हुए इसके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की बात कही है. संस्थान में समुचित फैकल्टी सहित आधारभूत संरचना के विकास व स्वायत्तता पर ध्यान देने की बात कही गयी है.

आईआईटी कानपुर ने सौंपी है रिपोर्ट

उत्कृष्ट संस्थान बनाने के लिए बीआईटी सिंदरी को डीम्ड विवि आईसीटी मुंबई की तर्ज पर विकसित करने के लिए कहा गया है. आईआईटी कानपुर द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर अब विभाग अध्ययन कर रहा है. इसके बाद राज्य सरकार से इस दिशा में ठोस कार्रवाई के लिए पहल की जायेगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और आईआईटी कानपुर के प्रो विनोद कुमार सिंह, प्रो योगेश एम जोशी के साथ संस्थान की गुणवत्ता को लेकर बातचीत भी हुई है. संस्थान के विकास व शोध कार्य के लिए आईआईटी कानपुर भी सहयोग करेगा.

Also Read: ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास: झारखंड के वंचित परिवारों के लिए कितना मददगार साबित हुआ ये अभियान
1949 में हुई बीआईटी सिंदरी की स्थापना

बीआईटी सिंदरी की स्थापना 1949 में हुई है. पूर्व में इसका कैंपस पटना में था और पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध था. बाद में यह धनबाद के सिंदरी में शिफ्ट हुआ और रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध रहा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना से संबद्ध रहने के बाद अब यह झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से संबद्ध है. इस संस्थान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन, सिविल, मैटालर्जिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कैमिकल व माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इसके अलावा भौतकी, रसायनशास्त्र व गणित के साथ-साथ जियोलॉजी एंड जियो साइंस की पढ़ाई भी होती है. छात्र व छात्राओं के लिए 27 हॉस्टल हैं.

Also Read: Dhanbad Judge Case: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई किन बिंदुओं पर कर रही पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version