18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizarre : स्मार्टफोन का ऐसा इस्तेमाल देखा न होगा आपने, कहेंगे- कितने तेजस्वी लोग हैं !

Smartphone Use - इन दिनों मोबाइल फोन से जुड़ा ऐसा काम हो रहा है, जिसे देखकर आप पहले तो चौंक जाएंगे और बाद में मुमकिन है कि आपकी हंसी छूट जाए. हम आपको ऐसा ही एक वीडियो यहां दिखा रहे हैं.

Bizarre Use of Smartphone : आजकल स्मार्टफोन लगभग हर हाथ में आपको देखने काे मिल जाएगा. आपका फोन इसलिए स्मार्ट है क्योंकि इसके जरिये आप कॉल और मैसेज करने के अलावा अब वीडियो एडिटिंग से लेकर पेमेंट करने तक कई तरह के काम आप कर लेते हैं. यहां तक तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन इन दिनों मोबाइल फोन से जुड़ा ऐसा काम हो रहा है, जिसे देखकर आप पहले तो चौंक जाएंगे और बाद में मुमकिन है कि आपकी हंसी छूट जाए. दरअसल, ऐसा है कि आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जुगाड़ के वीडियो वायरल हो जाते हैं. हम आपको ऐसा ही एक वीडियो यहां दिखाने जा रहे हैं.

लाइट, कीड़ा और स्मार्टफोन

रात के अंधेरे में जहां कहीं तेज रोशनी होती है, उसके चारों ओर मंडराने वाले कीड़ों पर आपने भी ध्यान ही होगा. कई बार लोग इन कीड़ों से परेशान होकर कभी लाइट बंद कर देते हैं, तो कभी कोई और तरीका अपनाते हैं. लेकिन, स्मार्टफोन वाला यह तरीका आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. ट्विटर यानी एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का स्मार्टफोन की मदद से लाइट पर मंडरानेवाले कीड़ों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर रहा है.

Also Read: Bizarre! लड़की ने बॉस से ऐसे लिया बदला! जॉब छोड़ते ही बदल डाले सबके ई-मेल पासवर्ड, Instagram पर बतायी पूरी बात

फोन की टॉर्च लाइट का ऐसा इस्तेमाल…

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में रात के समय एक एलईडी बल्ब जल रहा है. इस बल्ब में चारों तरफ कीड़े मंडरा रहे हैं. ऐसे में इन कीड़ों को भगाने के लिए एक लड़का अपने फोन की टॉर्च लाइट को जलाता है और घर के इस बल्ब को बंद कर दिया जाता है. इसके बाद बल्ब पर लगनेवाले कीड़े इस लड़के के साथ बाहर की तरफ चले जाते हैं. इसके बाद वह लड़का इन कीड़ों को बाहर स्ट्रीट लाइट के पास ले जाकर छोड़ दे रहा है.

‘यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए’

इस वीडियो को @swatic12 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस पर 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. इसके साथ ही, इस पर 27 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4,400 से ज्यादा बार रीट्वीट भी हो चुका है. लड़के के इस अनोखे जुगाड़ पर सोशल मीडिया में यूजर्स उसे हैकर और जीनियस का खिताब देने पर उतारू हैं. कुछ यूजर्स इसे भारतीय ‘हैरी पॉटर’, तो कुछ ‘पाइड पाइपर’ बता रहे हैं. वहीं, कुछ मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.’

Also Read: What Is Moye Moye: मोये मोये ट्रेंड क्या है और यह सोशल मीडिया पर क्यों छा गया है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें