ममतादी मोदीजी से कुछ सीखें, कैसे जनता का ध्यान रखा जाता है, बोली भाजपा की 5 सदस्यीय समिति
प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है कि बंगाल में पंचायत चुनाव के नाम पर सिर्फ हिंसा हुई है. अगर कोई भाजपा समर्थक है तो उन व्यक्तिों पर हमला किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल की पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं हिंसा की घटनाओं का जांच करने के लिये भाजपा की पांच सदस्यीय महिला सांसदों की समिति कोलकाता पहुंची है. उन्होंने उत्तर 24 परगना का दौरा करने के बाद भाजपा की पांच महिला सदस्यों की टीम इस बार हावड़ा के आमता पहुंची थी. पंचायत चुनाव के बाद आमता विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगे थे. उन पर सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ उनके घर जलाने का आरोप था.
भाजपा सांसद रमा देवी बरसी मुख्यमंत्री पर
समिति ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि ‘ममतादी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए’ उन्होंने ग्रामीण गरीबों का किस तरह विकास किया है. वे अपनी आजीविका कैसे कमाते है ? प्रधानमंत्री ने घर और पीने के पानी की व्यवस्था कैसे की है और यहां गरीबों के घर जलाये जा रहे हैं. महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. लोगों की हालत काफी दयनीय है. आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की जनता का दर्द क्यों नहीं दिख रहा है.
Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार
बंगाल में पंचायत चुनाव के नाम पर सिर्फ हिंसा
प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है कि बंगाल में पंचायत चुनाव के नाम पर सिर्फ हिंसा हुई है. अगर कोई भाजपा समर्थक है तो उन व्यक्तिों पर हमला किया जा रहा है. सिर्फ उस शख्स को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी आग की लपटों में झोंक दिया जा रहा है. उनके घरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जहां राज्य की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है उसी राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पार्टी सदस्यों ने कहा कि वे दिल्ली लौटकर भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देंगी ताकि आगे की कार्रवाई की जा सकें.
Also Read: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंची कोलकाता
मणिपुर हिंसा मामले की जांच करने पहुंचे तृणमूल प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई मामले की जांच के लिये बीजेपी ने केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल को बंगाल भेजा है, वहीं तृणमूल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मणिपुर हिंसा मामले की जांच करने मणिपुर गया हुआ है. तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन के नेतृत्व में डोला सेन, काकुली घोष दस्तीदार, सुष्मिता देव और कल्याण बनर्जी मणिपुर पहुंचे है. दूसरी ओर, पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता वाली समिति ने राज्य का दौरा किया. रविशंकर ने कई जगहों का दौरा किया और तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर भी हमला बोला था.
Also Read: पंचायत चुनाव : जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों की अंतिम सूची जारी
ममताजी पंचायत हिंसा पर दुख जताने की जगह कार्रवाई करें : रविशंकर प्रसाद
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच करने के लिये कोलकाता पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने राज्यपाल को बंगाल पंचायत हिंसा से जुड़ी कई बातों से रुबरु कराया था. पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा कि ममताजी पंचायत हिंसा पर दुख जताने की जगह कार्रवाई करें, जनता की तकलीफ को समझें. पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दीजिए. ममता के राज में सुनवाई खत्म हो गई है.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा : नड्डा ने बनायी BJP की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, TMC मणिपुर भेजेगी 4 सदस्यीय टीम
पंचायत चुनाव हिंसा में 50 लोगों की मौत
पंचायत चुनाव के बाद बंगाल में हिंसा का खेल जारी है. मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज के तृणमूल कार्यकर्ता की एनआरएस में मौत हो गयी. आठ जुलाई को बाराशिमुल ग्राम पंचायत में मतदान करने जाते समय बम विस्फोट में तृणमूल कार्यकर्ता सैबुर रहमान और उनके भाई मैदुल रहमान की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में पंचायत हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. अब तक मरने वालों का आकंड़ा 50 के पार पहुंच चुका है. हिंसा की घटनाएं अब भी जारी है.