UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे.
-
बदलापुर
-
शाहगंज
-
जौनपुर
-
मल्हनी
-
मुंगरा बादशाहपुर
-
मछली शहर
-
मड़ियाहूं
-
जफराबाद
-
केराकत
Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: बदलापुर सीट पर ब्राह्मण मतदाता गेमचेंजर, 2017 में भाजपा को मिली थी बंपर जीत
बदलापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्रा विधायक हैं. उन्होंने बसपा के लालजी यादव को 2,372 मतों से हराया. इससे पहले, 2012 में सपा के ओमप्रकाश बाबा दुबे विधायक रहे. यहां 2017 में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने रमेश चंद्र मिश्रा, सपा ने ओमप्रकाश बाबा दुबे, बसपा ने मनोज सिंह, कांग्रेस ने आरती सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: जौनपुर जिले की शाहगंज सीट पर SP का दबदबा बरकरार, इस बार BJP देने वाली है टक्कर?
-
कुल मतदाता- 3,33,048
-
पुरुष- 1,65,085
-
महिला- 1,47,819
शाहगंज से सपा के शैलेंद्र यादल ललई विधायक हैं. उन्होंने सुभासपा के राणा अजीत प्रताप सिंह को 9,162 मतों से हराया था. 2017 में यहां 31.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने रमेश सिंह, सपा ने शैलेंद्र यादव ललई, बसपा ने इंद्रदेव यादव, कांग्रेस ने परवेज आलम को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: UP Chunav 2022: बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह मल्हनी सीट से लड़ेंगे चुनाव, जानें कितनी है संपत्ति
-
2017, 2012- शैलेंद्र यादव ललई- सपा
-
2007, 2002- जगदीश सोनकर- सपा
-
1996- बांके लाल सोनकर- भाजपा
-
1993- राम डावर- बसपा
-
1991- रामप्रसाद रजक उर्फ नाथे- भाजपा
-
कुल मतदाता- 3,81,627
-
पुरुष- 1,91,604
-
महिला- 1,59,885
जौनपुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के नदीम जावेद को 12,284 मतों से हराया. यहां 2017 में 57.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने गिरिश चंद्र यादव, सपा ने अरशद खान, बसपा ने सलीम, कांग्रेस ने नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: जौनपुर सीट पर 2007 के बाद नहीं जीती सपा, 2017 में मतदाताओं ने कमल का दिया साथ
-
017- गिरीश चंद्र यादव- भाजपा
-
2012- नदीम जावेद- कांग्रेस
-
2007- जावेद अंसारी- सपा
-
2002- सुरेंद्र प्रताप- भाजपा
-
1996- अफजल अहमद- सपा
-
1993- मो. अरशद खान- बसपा
-
1991- लालचंद- जेडी
-
1989- अर्जुन सिंह यादव- आईएनडी
-
1985- चंद्रसेन- एलकेडी
-
1980- कमला प्रसाद सिंह- इंक (आई)
-
1977- ओम प्रकाश- कांग्रेस
-
कुल मतदाता- 4,15,000
-
पुरुष- 2,09,049
-
महिला- 1,81,527
मल्हनी विधानसभा सीट से 2017 में सपा के पारसनाथ यादव ने जीत हासिल की. उन्होंने निशाद पार्टी के धनंजय सिंह को 21,210 मतों से हराया. इस सीट पर 2017 में 60.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से डॉक्टर केपी सिंह, सपा ने लकी यादव, बसपा ने शैलेंद्र यादव, कांग्रेस ने पुष्पा शुक्ला और जनता दल यूनाइटेड ने धनंजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में भी पारसनाथ यादव विधायक रहे. वहीं 2020 में उनके निधन के बाद सपा के लकी यादव विधायक निर्वाचित हुए.
-
कुल मतदाता- 3,40,165
-
पुरुष- 1,80,425
-
महिला- 1,65,414
मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट से 2017 में बसपा की सुषमा पटेल विधायक बनीं. उन्होंने बीजेपी की सीमा को 5,920 मतों से हराया. इस सीट से 2012 में बीजेपी की सीमा द्विवेदी विधायक बनीं. इस सीट पर पिछली बार 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ थाी. बीजेपी ने अजय शंकर दुबे, सपा ने पंकज पटेल, बसपा ने दिनेश शुक्ला और कांग्रेस ने डॉक्टर प्रमोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
-
कुल मतदाता- 4.11 लाख
-
पुरुष- 1.9 लाख
-
महिला- 1.63 लाख
मछली शहर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी की अनीता को 4,179 मतों से हराया. पिछली बार 2017 में 57.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने मिही लाल गौतम, सपा ने डॉक्टर रागिनी सोनकर, बसपा ने विजय पासी और कांग्रेस ने माला देवी सोनकर को प्रत्याशी बनाया है.
-
2012, 2017- जगदीश सोनकर- सपा
-
2007- सुभाष पांडेय- बसपा
-
2002- विनोद कुमार सिंह- बसपा
कुल मतदाता : 3,86,252
पुरुष : 1,95,128
महिला : 1,70,007
मड़ियाहूं विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी विधायक हैं. उन्होंने सपा की श्रद्धा यादव को 11,350 मतों से हराया. यहां 2017 में 58.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 2012 में सपा की राजकुमार यादव, 2002 और 2007 में बीजेपी के अशोक सिंह चौहान ने जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने आरके पटेल, सपा ने सुषमा पटेल, बसपा ने आनंद दुबे और कांग्रेस ने मीरा रामचंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
-
कुल मतदाता : 325136
-
पुरुष : 1,64,139
-
महिला : 1,43,975
जफराबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के हरेंद्र प्रसाद सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सचींद्र नाथ को 24,865 मतों से हराया था. 2017 में यहां 56.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहा्ं से 2012 में सपा के सचींद्र नाथ त्रिपाठी, 1996,2002, 2007 में बसपा के जगदीश नारायण विधायक रहे. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिह, सुभासपा ने जगदीश राय, बसपा ने डॉक्टर संतोष मिश्रा और कांग्रेस ने लक्ष्मी नागर को प्रत्याशी बनाया है. जफराबाद में 1,94,931 पुरुष और 1,73,267 महिला मतदाता हैं.
केराकत (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दिनेश चौधरी विधायक हैं. उन्होंने सपा के संजय कुमार सरोज को 15,259 मतों से हराया. इस सीट पर 2017 में 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से 2012 में सपा के गुलाब चंद, 2007 में बसपा के बिरजू राम, 2002 में बीजेपी के सुमरू राम सरोज, 1996 में बीजेपी के अशोक कुमार, 1993 में बसपा के जगन्नाथ चौधरी , 1991 में बीजेपी के सुमरू राम और 1989 में जनता दल के राजपति विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने दिनेश चौधरी, सपा ने तूफानी सरोज, बसपा ने डॉक्टर लाल बहादुर और कांग्रेस ने राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है. यहां करीब चार लाख मतदाता हैं.
Posted By: Achyut Kumar