UP MLC Chunav 2022: एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने झोंकी ताकत, सपा ने पांच पदाधिकारियों को सौंपा जिम्मा
सपा ने एक दिन पहले MLC चुनाव को लेकर जहां पांच पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी वहीं बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी को ओर से एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव ने आज गंगा पार इलाके में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
Prayagraj News: विधान परिषद स्थानीय निकाय (MLC) चुनाव को लेकर इलाहाबाद – कौशांबी सीट पर बीजेपी और सपा में जोर आजमाइश शुरू हो गई है. सपा ने एक दिन पहले MLC चुनाव को लेकर जहां पांच पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी वहीं बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी को ओर से एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव ने आज गंगा पार इलाके में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
क्या कहा बीजेपी प्रत्याशी ने?
गंगा पर के अंदवां स्थित त्रिवेणी संगम होटल में बीजेपी MLC प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव ने प्रयागराज व कौशांबी के सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत सभी मतदाताओं से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने इतना काम किया, उतना अन्य किसी सरकार ने नहीं किया. उन्हें पूर्व विश्व है की वह चुनाव जीत रहे है. मतदाताओं का समर्थन और प्यार दोनों उन्हें मिलेगा.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में गंगापार जिला जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक फाफामऊ, विक्रमाजीत मौर्य जी, पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल, बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अरूणेन्द्र यादव (डब्बू), एमएलसी चुनाव जिला संयोजक एंव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ,डीसीएफ चेयरमैन प्रेम कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गंगापार चंद्रजीत यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी