Jharkhand News: झारखंड में वर्तमान सरकार तीन साल में किसी भी क्षेत्र में काम नहीं की है. सरकार सिर्फ अपने लिए, अपने दल के लिए और मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ही काम कर रही है. विधि-व्यवस्था खराब है. रांची में ही अपराध हो रहे हैं. अगर राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो ग्रामीण क्षेत्र में लोग खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे. यह सरकार अब रहने लायक नहीं है. उक्त बातें विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा.
जनता अब भ्रष्टाचार नहीं करेगी बर्दाश्त
विधायक श्री मुंडा ने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा नहीं दे रही है. हर दिन एक न एक महिला के साथ ज्यादती हो रही है. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही महिला को जलाकर हत्या की जा रही है. कहा कि खूंटी जिले का भी विकास रुक गया है. खूंटी जिला और नगर पंचायत में टेंडर घोटाला हो रहा है. बिना लेन-देन का टेंडर किसी को नहीं मिलता है. जनता अब भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
बीडीओ और सीओ को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी के आक्रोश प्रदर्शन को विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, राखी कश्यप, संजय साहू ने भी संबोधित किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ और सीओ को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भी विधायक ने कहा कि प्रखंड, नगर पंचायत से लेकर जिला में भ्रष्टाचार हो रहा है. बालू-ईंट की चोरी हो रही है. आने वाले दिन में भाजपा वृहद प्रदर्शन करेगी. मौके पर सुरेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, लव चौधरी, राजेश महतो, योगेंद्र नायक, अनूप कुमार साहू, विमला देवी, लखिंद्र नायक सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: AJSU ने 17 नवंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का किया ऐलान, सुदेश महतो बोले- पिछड़ों के साथ धोखा हुआभ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है राज्य सरकार : कोचे मुंडा
वहीं, तोरपा विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तोरपा में आक्रोश रैली निकाली. विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ता भारत माता कल्याण मंडप हिल चौक के पास जमा हुए, जहां से रैली निकाली गयी जो प्रखंड मुख्यालय तक गयी. इस अवसर पर विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है. बिना पैसा दिये जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. इस सरकार में जनता का नहीं, बल्कि एक परिवार का विकास हो रहा है. हेमंत सोरेन सिर्फ अपने सरकार के विकास में लगे हैं.
इस सरकार में लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी रहना पड़ रहा है महरूम
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बिजली, पानी जैसी आधारभूत जरूरतों की भी पूर्ति नहीं हो रही है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक भाजपा कार्यकर्त्ता चुप नहीं बैठेंगे. सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरेन्द्र मांझी, दीपक तिग्गा, नीरज पाढ़ी, कलीम खान, भगीरथ राय, रामानंद साहु सहित अन्य उपस्थित थे.