21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने 63 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत बंगाल के 4 सांसद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

BJP Candidate List: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत भाजपा के कम से कम चार सांसदों को बंगाल में विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. बांग्ला फिल्म जगत की तीन हस्तियों के साथ-साथ एक डॉक्टर और देश के जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अशोक लाहिड़ी उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंगाल में सत्ता परिवर्तन की उम्मीदों के बीच तीसरे और चौथे चरण के लिए अपने 63 उम्मीदवारों की रविवार (14 मार्च) को घोषणा की. तीसरे चरण की कुल 31 में से 27 सीटों के प्रत्याशी घोषित किये गये, जबकि चौथे चरण की 44 में से 36 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया.

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत भाजपा के कम से कम चार सांसदों को बंगाल में विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. बांग्ला फिल्म जगत की तीन हस्तियों के साथ-साथ एक डॉक्टर और देश के जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अशोक लाहिड़ी उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

नयी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगायी.

Also Read: बंगाल चुनाव में आडवाणी की एंट्री: नंदीग्राम में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद ममता बनर्जी पर बरसे शुभेंदु अधिकारी, किया बड़ा खुलासा

भाजपा ने राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता को तारकेश्वर से टिकट दिया है, तो सांसद नीशीथ प्रमाणिक को दीनहाटा, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को टालीगंज, लॉकेट चटर्जी को चुंचुड़ा से मैदान में उतारने का फैसला किया है.

इसी तरह युवा दिलों की धड़कन और बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता यश दासगुप्ता को चंडीतला, अभिनेत्री पायल सरकार को बेहाला पूर्व और अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा जिला के श्यामपुर से टिकट दिया है. डॉ इंद्रनील खान को कसबा से मैदान में उतारा गया है.

https://twitter.com/BJP4Bengal/status/1371046196421160964

इस अवसर पर बंगाल की नेता और केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी ने कहा कि बंगाल में सभी परिवर्तन चाहते हैं. 10 साल तक जो परिवर्तन की सरकार थी, उससे लोग पूरी तरह निराश और हताश हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में युवाओं को इस सरकार ने हताश किया है. इस परिस्थिति से लोग निकलने के लिए बेताब हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: सोशल मीडिया के जमाने में दीवार लेखन का रंग पड़ रहा फीका
सिर्फ सरकार बदलने के लिए परिवर्तन नहीं

उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार सिर्फ सरकार बदलने के लिए परिवर्तन नहीं. 44 साल तक जो सिर्फ राजनीति हुई है, उससे लोगों को मुक्ति चाहिए. बंगाल काफी पिछड़ गया है. लॉकडाउन और कोरोना के काल में लोगों ने देखा है कि सब असहाय हो गये. लाखों लोग अन्य राज्यों से बंगाल में लौटे. बंगाल ने पूरे विश्व को प्रसिद्ध हस्तियां दीं.

उन्होंने कहा कि 44 साल (34 साल की कम्युनिस्ट और 10 साल की टीएमसी सरकार) में बंगाल से सिर्फ प्रवासी श्रमिक तैयार हुए. अब लोग बंगाल का विकास चाहते हैं. इसलिए भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. कहा कि मालदा जिला में तृणमूल कांग्रेस की एक आदिवासी महिला उम्मीदवार टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयीं, क्योंकि उनका मानना था कि तृणमूल का कोई उम्मीदवार मालदा जिला में इस बार नहीं जीत पायेगा.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी मैदान में… BJP ने 57 कैंडिडेट्स के नामों का किया एलान
नंदीग्राम ने बोलना शुरू कर दिया है, ममता को 2 मई को मिलेगा जवाब

नंदीग्राम के आम लोगों ने बोलना शुरू कर दिया है. नंदीग्राम ने ममता को मुख्यमंत्री बनाया था. आज ममता बनर्जी ने उसी नंदीग्राम को साजिशकर्ता करार दे दिया है. ममता ने नंदीग्राम के लोगों को बहुत चोट पहुंचाया है. वह जो माहौल बनाना चाहती है, इसका क्या परिणाम होने वाला है, नंदीग्राम के लोगों को कितनी चोट पहुंची है, इसका जवाब 2 मई को मिल जायेगा. बंगाल में उसी दिन इवीएम खुलेगा. ममता के इस आचरण को जनता ने किस रूप में लिया, वह पता जल जायेगा.

तीसरे चरण के लिए घोषित भाजपा उम्मीदवारों की सूची

  • बासंती (एससी)- रमेश माजी

  • कुलतली (एससी) – मिंटी हाल्दर

  • कुलपी – प्रणब मल्लिक

  • रायदीघी – शांतनु बापुली

  • मंदिर बाजार (एससी) – दिलीप जटुआ

  • जॉयनगर (एससी) – रॉबिन सरदार

  • कैनिंग पश्चिम (एससी) – अर्णब राय

  • कैनिंग पूर्व – कालीपद नस्कर

  • बारुईपुर पश्चिम – देवापम चट्टोपाध्याय

  • मगराहाट पूर्व (एससी) – चंदन नस्कर

  • मगराहाट पश्चिम – मानस साहा (ध्रुवज्योति)

  • डायमंड हार्बर – दीपक हल्दर

  • सतगछिया – चंदन पॉल दास

  • विष्णुपुर (एससी) – अग्नीश्वर नस्कर

  • उलुबेड़िया उत्तर (एससी) – चिरान बेड़ा

  • श्यामपुर – तनुश्री चक्रवर्ती

  • बागनान – अनुपम मल्लिक

  • आमता – देवतनु भट्टाचार्य

  • उदयनारायणपुर – सुमित रंजन करार

  • जंगीपाड़ा – देवजीत सरकार

  • हरिपाल – समीरन मित्र

  • धनियाखाली (एससी) – तुषार मजुमदार

  • तारकेश्वर – स्वपन दासगुप्त

  • पुरसुरा – विमान घोष

  • आरामबाग (एससी) – मधुसूदन बाग

  • गोघाट (एससी) – विश्वनाथ करक

  • खानाकूल – सुशांत घोष

चौथे चरण के लिए घोषित भाजपा उम्मीदवारों की सूची

  • मेकलीगंज (एससी) – दधीराम राय

  • माथाभांगा (एससी) – सुशील बर्मन

  • कूचबिहार उत्तर (एससी) – सुकुमार राय

  • शीतलकुची (एससी) – बरेन चंद्र बर्मन

  • सीताई (एससी) – दीपक कुमार राय

  • दीनहाटा – नीशीथ प्रमाणिक

  • तूफानगंज – मलोटी रावा राय

  • कुमारग्राम (एसटी) – मनोज उरांव

  • कालचीनी (एसटी) – विशाल लामा

  • अलीपुरदुआर – अशोक लाहिड़ी

  • मदारीहाट (एसटी) – मनोज तिग्गा

  • सोनारपुर दक्षिण – अंजना बसु

  • भांगड़ – सौमी हाती

  • कसबा – डॉ इंद्रनील खान

  • जादवपुर – रिंकू नस्कर

  • टालीगंज – बाबुल सुप्रियो

  • बेहाला पूर्व – पायल सरकार

  • महेशतला – उमेश दास

  • बजबज – डॉ तरुण आदक

  • मटियाबुर्ज – रामजी प्रसाद

  • हावड़ा उत्तर – उमेश राय

  • हावड़ा मध्य – संजय सिंह

  • हावड़ा दक्षिण – रंतिदेव सेनगुप्ता

  • संकराईल (एससी) – प्रभाकर पंडित

  • पांचला – मोहित घंटी

  • उलुबेड़िया पूर्व – प्रत्यूष मंडल

  • डोमजूर – राजीव बनर्जी

  • उत्तरपाड़ा – प्रवीर घोषाल

  • श्रीरामपुर – एडवोकेट कबीर शंकर बोस

  • चांपदानी – दिलीप सिंह

  • सिंगूर – रवींद्र नाथ भट्टाचार्य

  • चंदननगर – दीपांजन गुहा

  • चुंचुड़ा – लॉकेट चटर्जी

  • बालागढ़ (एससी) – सुभाष चंद्र हल्दर

  • पांडुआ – प्रो पार्थ शर्मा

  • चंडीतला – यश दासगुप्ता

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें