बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल और अरूणाचल प्रदेश में होने वाले उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
West Bengal and Arunachal Pradesh By-Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पश्चिम बंगाल और अरूणाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने इसका एलान बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के सागरदिघी सीट से दिलीप साहा को खड़ा करने का फैसला किया है. वहीं अरूणाचल प्रदेश के लुमला सीट से बीजेपी ने त्सेरिंम ल्हामू को अपना उम्मीदवार बनाया है.
27 फरवरी को होना है उपचुनाव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इन दोनों उम्मीदवारों के नाम पर अपनी महर लगाई. उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के सागरदिघी सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. वहीं इस सीट पर होने वाले चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इस सीट पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने देबाशीष बनर्जी को खड़ा किया है.
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच होगी कड़ी टक्कर
सागरदिघी सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने साल 2021 में 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर टीएमसी के विधायक सुब्रत साहा था. हालांकि उनके निधन हो जाने के कारण अब इस सीट पर फिर से उपचुनाव होने जा रहा है. टीएमसी को इस बार उपचुनाव में बीजेपी कड़ी टक्कर दे सकती है. बंगाल का सागरदिघी विधानसभा सीट राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के अंदर आता है.
2 मार्च को आएंगे नतीजे
सागरदिघी सीट पर होने वाले उपचुनाव 27 फरवरी को होना है. वहीं इस सीट पर नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इस विधानसभा सीट पर नामंकन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है. वहीं 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.